खुलासा: शौक पूरा करने नौकर बन गया चोर
पुलिस ने 34350 रूपये की नगदी,डीवीआर किया जब्त
संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
संतनगर (बैरागढ़) में तीन और चार फरवरी के बीच हुई चोरी की घटना का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। वारदात को दुकान के नौकर ने ही अंजाम दिया था, पुलिस ने नौकर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बैरागढ़ के सीहोर नाके के बाद ऊत्तुमल जेऊमल की थोक टेंट हाऊस की दुकान है। इसी दुकान को शनिवार रात चोरों ने अपना निशाना बनाया था। वे यहां से एक लाख नकदी और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों के दो डीवीआर निकालकर ले गए थे। चोरी का पता रविवार को लगा, जब दुकान हरीश मनसुखानी दुकान खोली।
चोर न तोड़ा ताला न शटर
चोरी की वारदात को शातिर तरीके से अंजाम दिया गया था। चोरों ने तो दुकान का शटर तोड़ा, न ताला खोला। वे छत से दुकान में घुसे काउंटर की दराज से चाबी निकाली और मंदिर में रखी गुल्लक से करीब एक लाख रूपये ले गए। गुल्ल में दुकान प्रति कुछ राशि बचाकर दान के लिए रखते हैं। चोर यहां से डीवीआर भी ले गए थे।
गुरूवार को पकड़ा चोर
फरियादी राकेश मनसुखानी पिता गोविंदराम उम्र 45 साल निवासी बैरागढ ने रिपोर्ट इसकी रिर्पोट बैरागढ़ में की थी। पुलिस ने बताया कि चोरी की घटना को वहीं के एक नौकर श्याम ठाकुर पिता सुभाष ठाकुर उम्र 22 साल निवासी आरामशीन रोड बैरागढ भोपाल के कब्जे से दो डीवीआर व नगदी 34350 रूपये बरामद किया गया। पुलिस ने चोर के खिलाफ धारा धारा 457/380 तहत गिरफ्तार जेल भेज दिया है।
मुखबिर से मिली जानकारी
मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि एक व्यक्ति डीवीआर सस्ते दाम में बेचने के लिये सीहोर नाके के पास बात कर रहा है कि सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर संदिग्ध को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गयी थी।
रवि कुमार