संतनगर Update

ओपन प्लेसमेंट ड्राइव में 36 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट

— 200 स्टूडेंटृस हुए चयन प्रक्रिया में शामिल

हिरदाराम नगर। BDC NEWS
संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल ने ऑथब्रिज रिसर्च सर्विस प्राइवेट लिमिटेड का ओपन प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया। इसमें असोसिएट ऑपरेशन्स पद हेतु किसी भी विषय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थी भाग ले सकते थे।
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा के साथ पैनल इटरव्यू मुख्य अंश थे, जिसमें बेहतर संचार कौशल, एम.एस. ऑफिस, इंटरनेट रिसर्च एवं एनालॉटीकल स्किल को परखा गया।
ओपन ड्राइव में मुख्य चयनकर्ता के रूप में फैज़ान सिद्दीकी, वरिष्ठ प्रबंधक, ऑथब्रिज रिसर्च सर्विस प्राइवेट लिमिटेड एवं सादिक शैख, संचालक प्रबंधक, ऑथब्रिज रिसर्च सर्विस प्राइवेट लिमिटेड उपस्थित थे। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. डालिमा पारवानी ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों का कैंपस में भाग लेना संस्था के लिए गर्व की बात है। कैंपस में लगभग 200 आवेदन प्राप्त हुए।
संत हिरदाराम इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेनेजमेंट, बीएसएस, एक्सीलेंस कॉलेज, शासकीय एम.एल.बी. महाविद्यालय, ट्रूबा कॉलेज, पीपल्स कॉलेज, इंद्राप्रियदर्शनी कॉलेज, श्री सत्यसांई महिला महाविद्यालय, केरियर कॉलेज, सरोजनी नायडू शा. महाविद्यालय, टी.आई.टी, कॉलेज, एल.एन.सी.टी. कॉलेज, आईपर, सैफ़िया कॉलेज, आदि महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कैंपस में 36 विद्यार्थियों का चयन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *