संतनगर Update

संतनगर में विधायक बोट रेस.. विजेताओं को मिलीं राइडर बाइक

हाइलाइट्स

  • विराट श्री मानव सेवा संस्थान ने किया रेस का आयोजन
  • विधायक रामेश्वर शर्मा हुए अतिथि के रूप में शामिल
  • श्री कन्छेदीलाल केवट की स्मृति में होती है‘विधायक बोट रेस’

भोपाल.BDC NEWS


MLA Boat Race : बड़े तालाब के बेहटा घाट संतनगर पर शनिवार को श्री कन्छेदीलाल केवट की स्मृति में ‘विधायक बोट रेस’ का आयोजन किया गया, सीनियर, जूनियर और कश्ती बोट रेस में 36 टीमों के 72 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। विराट श्री मानव सेवा संस्थान के रोहण केवट ने रेस का आयोजन किया था।
बोट रेस का शुभारंभ विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया। शर्मा ने कहा कि भोपाल में सबसे बड़ी यदि कोई बोट रेस होती है तो वह बोट क्लब पर नहीं, बल्कि बेहटा गांव में होती है। हमारी कोशिश है कि यह बोट रेस धीरे-धीरे और व्यापक और वृहद हो। सबसे बड़ी बात है यह कि हमारे वह लड़के जो मेहनत करते हैं, 12 महीने नाव के साथ तालाब में दौड़ते हैं। जब भोपाल में अति वर्षा होती है, पूरे भोपाल में पानी भर जाता है, तो उस समय लोगों को बचाने के लिए कोई और नहीं आता यह बोट क्लब के ही मेरे साथी आते हैं।


यह रहे विजेता

सीनियर बोट रेस बाबू मांझी व आकाश चौहान ने जीती। विजेताओं को राइडर बाइक दी गई। द्वितीय पुरस्कार 21 हजार नकद सुधीर रैकवार व विशाल रैकवार को दिया गया। तृतीय पुरस्कार 11हजार राज मांझी, रोहित मांझी को दिया गया।
कश्ती रेस में प्रथम पुरस्कार अजय मांझी व कृष्णा मांझी को राइडर बाइक दी गई। द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रूपये रोहन कीर व विशाल कीर को दिया गया। तृतीय पुरस्कार 11 हजार रूपये गौतम कीर व समीर कीर को दिया गया ।
जूनियर बोट रेस में प्रथम पुरस्कार 21 हजार रूपये प्रयांश मांझी व संजय मांझी को दिया गया। द्वितीय पुरस्कार 11 हजार रूपये आकाश मांझी व सुभाष मांझी को दिया गया। तृतीय पुरस्कार 5 हजार 100 रूपये राज मांझी व आयूष मांझी को दिया गया । विजेता प्रतिभागियों को शील्ड भी प्रदान की गई।


यह रहे मौजूद
कार्यक्रम संयोजक राम बंसल, मण्डल अध्यक्ष मनीष बागवानी, भोपाल फन्दा ग्रामीण जनपद अध्यक्ष प्रमोद राजपूत, पूर्व मण्डल अध्यक्ष कमल वीधानी, चन्द प्रकाश इसरानी, सूरज यादव, विकास मारण, शेट्टी चंदनानी, भगवत विश्वकर्मा, लीला राजपूत, हीरो इसरानी व बड़ी संख्या में संतनगर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम अध्यक्ष प्रदीप मेवाड़ा, कार्यक्रम प्रभारी संतोष रजक, कार्यक्रम उपाध्यक्ष बन्टी मोर्कल, कार्यक्रम उपाध्यक्ष दीपक मेहरा, शुभम केवट ने किया।

भोपाल डॉट कॉम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *