जेएसएस का ‘जीव सेवा अभियान’ ठंड से बचने जरूरतमंदों को 2000 कंबल बांटे
हाइलाइट्स
- जीव सेवा संस्थान हर साल बांटता है कंबल
- संतजी के निर्वाण दिवस पर बांटे कंबल
- कई सामाजिक संस्थाएं जुड़ीं अभियान से
भोपाल. BDC NEWS
संत हिरदारामजी जी के सेवा के प्रकल्प जीव सेवा संस्थान में भोपाल समेत प्रदेश के कई शहरों में कड़ाके की सर्दी में समाज के जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। मौका था संतजी के निर्वाण दिवस का।
बता दे संस्थान द्वारा शीतकालीन सत्र में कम्बल सेवा की जाती रही है। विशेष रूप से ठंडे इलाकों और स्लम क्षेत्रों में रहने वाले के लिए यह कंबल वितरण अभियान चलाया जाता है। इस सर्दी में भोपाल के क्षेत्रीय श्वसन रोग संस्थान गाँधी चिकित्सा महाविद्यालय, भोपाल, रेलवे स्टेशन, कंस्ट्रक्शन साइट्स, ओवरब्रिज , बस स्टैंड, भोपाल से सटे विभिन्न गांवों में कंबल बांटे। इसके साथ ही जीव सेवा संस्थान की सहयोगी संस्थाओं में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को तथा सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों के गरीब कर्मचारियों को भी संस्थान द्वारा कंबल वितरण किये गये।
जरूरतमंदों को अन्य परोपकारी संस्थाओ द्वारा कम्बल का वितरण इस तरह किया गया। कंबल वितरण अभियान में देश भक्त युवा मंडल, भोपाल, अस्मिता वेलफेयर सोसायटी, भोपाल, ओम नमः सेवा ट्रस्ट, अहमदाबाद, रिया कल्याणॅ समिति, छिंदवाडा, जय शिवशक्ति एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, जाम नगर, परपीड़ा हर वेलफेयर सोसायटी, इंदौर, दु:ख भंजन हॉस्पिटल, इंदौर, प्रेम प्रकाश सत्संग भवन, उज्जैन, वनवासी कल्याण परिषद , मध्य प्रदेश जुड़े।
अभी तक विभिन्न क्षेत्रों के गरीब व जरूरतमंदो के बीच 2000 कंबल वितरित किये जा चुके हैं और यह कंबल वितरण का सेवा कार्य लगातार जारी है।