नीलम को JSS ने दिया एक लाख का चेक
- संतनगर के साधु वासवानी स्कूल में हुआ सम्मान समारोह
- जीव सेवा संस्थान की ओर से सिद्धभाऊ ने किया प्रतिभा का सम्मान
- विद्यार्थी के लिए सच्ची भक्ति उसकी पढ़ाई है – सिद्धभाऊ
हिरदाराम नगर। BDC NEWS
साधु वासवानी स्कूल के नंदवानी ऑडिटोरियम में माध्यमिक शिक्षा मंडल की प्रावीण्य सूची में आने वाली नीलम थद्धानी का सम्मान किया गया, जीव सेवा संस्थान ने नीलम को एक लाख का चेक एवं उनके माता-पिता को पखर एवं बुके देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती, संतजी व भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। संतजी के उत्तराधिकारी सिद्धभाऊ ने कहा कि जिस विद्यार्थी के मन में अपने शिक्षक व माता-पिता के प्रति श्रद्धा भाव व सम्मान है वह विद्यार्थी हर कार्य में अवश्य सफल होता हैँ विद्यार्थी जीवन तप का जीवन है और विद्यार्थी के लिए सच्ची भक्ति उसकी पढ़ाई ही है, अतः यही उम्र है जहां आप अपने लक्ष्य व मुकाम को हासिल कर सकते हैं इसके लिए आज से ओर अभी से ही अपनी दिनचर्या व टाइम टेबिल बनाकर अपने लक्ष्य को हासिल करने हेतु जुट जाएं क्योंकि विद्या ही वह धन है जिसे कोई चुरा नहीं सकता और परिश्रम करने वालों को कोई हरा नहीं सकता, साथ ही हमारे जीवन में अच्छी संगति का होना अत्यंत आवश्यक है, जिस विद्यार्थी की संगति अच्छी है उसे अपना लक्ष्य प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता।
कार्यक्रम में जीव सेवा संस्थान के सचिव महेष दयारामानी नीलम ने यह साबित किया है कि अनुशासन व कठोर परिश्रम से कुछ भी हासिल किया जा सकता है, अगर हम पूरी ईमानदारी से मेहनत करेंगें तो अवश्य सफल होंगें क्योंकि सफलता निरंतरता के साथ काम करने से ही प्राप्त होती है,। नीलम थद्धानी ने मैं आप सभी के प्रति कृतज्ञ हूं, सिद्धभाउजी जिन्होंने समय-समय पर सारगर्भित टिप्स देकर हमारा मार्गदर्शन किया उन्हीं टिप्स को अपनाकर मैंने यह मुकाम हासिल किया है। जीव सेवा संस्थान से मिली राशि से मैं सीए कर पाऊंगा।
विद्यालय की छात्रा कु. पलक एवं सोनम खत्री ने गुरु का सम्मान सदैव करते रहना ही सच्ची गुरु भक्ति है और एक सच्चे गुरु की यही श्रेष्ठता होती है, कि वह अपने षिष्य को हर क्षेत्र में आगे बढ़ता हुआ देखना चाहता है। समाजसेवी जनक थद्धानी ने 5 हजार रुपये की नकद राशि पुरस्कार स्वरुप प्रदान की गई। शिक्षाविद विष्णु गेहानी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
कार्यक्रम में प्राचार्या वर्षा त्रिपाठी, उप प्राचार्या स्वाति कलवानी, दीपा आहूजा, रुपाली मेषराम, ममता शेवानी, ममता जनियानी, केएस मूर्ति व अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। मंच संचालन भावना कलवानी द्वारा किया गया।