संतनगर Update

हेल्थ चेकअप कैंप, 20 दिसंबर को फ्री जांच और परामर्श


भोपाल. BDC NEWS
संत हिरदाराम साहिब जी की 19वीं पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर 20 दिसम्बर को निर्धन मरीजों के लिये एक निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और परामर्श शिविर का आयोजन किया जायेगा। चिरायु अस्पताल और मेडिकल कॉलेज तथा सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय द्वारा संयुक्त रूप से लगाये जाने वाले इस शिविर का आयोजन सुबह 8 से अपरान्ह 4 बजे तक नव युवक सभा स्कूल परिसर में किया जायेगा ।

विशेषज्ञ देंगे सेवाएं
शिविर के समन्वयक डॉक्टर सुरेश भम्भानी ने बताया कि हृदय रोग, नाक, कान, गला रोग, स्त्री रोग, टेस्ट ट्यूब विधि से सन्तान उत्पत्ति, शिशु रोग, कैंसर, चर्म रोग, मानसिक रोग, किडनी की बीमारी, मूत्र रोग, दन्त और आंख की बीमारी, हड्डी रोग, डायबिटिज तथा ब्लडप्रेशर आदि के मरीज शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों से सम्पर्क कर अपना रोग निदान और परामर्श प्राप्त कर सकते हैं ।

नि:शुल्क जांच होगी
चिरायु अस्पताल और मेडिकल कॉलेज ने बताया है कि निर्धन रोगियों की सोनोग्राफी, इसीजी, डायबिटिज़, ब्लड प्रेशर और नेत्र और दन्त परीक्षण जांचें निःशुल्क की जाएंगी । सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय के प्रबंधन ट्रस्टी ए.सी. साधवानी ने शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *