संतनगर Update

Exam Tips: टाइम टेबल बनाएं, कमजोर विषय पर करें फोकस

सिद्धभाऊजी का परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए प्रेरक सत्र


भोपाल. BDC News
परीक्षा तक जितना हो सके मोबाइल और टीवी से दूर रहना चाहिए। एकाग्र मन से पढ़ाई करनी चाहिए। पढ़ने के लिए ऐसा टाइम टेबल बनाना चाहिए जिससे विषय के लिए ज्यादा समय मिल सके। पढ़ने के लिए नोट्स जरूर बनाना चाहिए, क्योंकि परीक्षा के समय आप पूरी किताब नहीं पढ़ सकते।
यह बात मार्गदर्शक सिद्धभाऊजी ने बच्चों से कहे। वे दीपमाला पागरानी पब्लिक स्कूल में आयोजित ‘परीक्षा पूर्व तैयारी’ प्रेरक सत्र में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि परीक्षा को लेकर घबराना नहीं चाहिए क्योंकि परीक्षा में जो भी आएगा कोर्स में से ही आएगा। पेपर खत्म होने के बाद सीधा अपने घर जाये न कि जो आप पेपर में लिखकर आए है उनके बारे में अन्य साथियों से चर्चा करें।

बच्चों ने पूछे सवाल
सत्र का प्रारंभ विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुशील वासवानी ने अपनी बात रखी। उन्होंने बच्चों के बीच परीक्षा से पहले सिद्धभाऊजी के मार्गदर्शन सत्रों के आयोजन करने के लिए आभार जताया। अंत में विद्यार्थियों ने भाऊजी से प्रश्न उत्तर के माध्यम से परीक्षा में होने वाली परेशानियों के बारे में चर्चा की।

यह रहे मौजूद
इस अवसर पर संस्था के सचिव बसंत चेलानी, कोषाध्यक्ष चन्दर नागदेव, सदस्य नारायणदास लालवानी, सोनीया पासी, प्राचार्य आर. के मिश्रा, प्रधानाचार्या मृदुला गौतम, कोर्डिनेटर सीमा शर्मा, समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

भोपाल डॉट कॉम, ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *