चेहरा पर मुस्कान, होली पर मिले गेहर (सिंधी मिठाई)
- गुरूकृपा सेवा समिति ने होली की मिठाई बांटी
- ‘हर माह सेवा कार्य सराहनीय और अनुकरणीय’
भोपाल. BDC NEWS
श्रीं गुरुकु्पा सेवा समिति द्वारा आज 130 परिवारों को होली की मिठाई गेहर का वितरण किया गया। स्वामी हरचुराम दरबार में समाजसेवी गोविंद गोयल, पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष माधु चांदवानी, महासचिव नंद दादलानी पार्षद अशोक मारण ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम लालवानी व अन्य अतिथियों ने होली पर्व की बधाई दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष महेश गुरबानी ने कहा कि हमारा सदैव यही प्रयास रहता है कि हम सब मिलकर उन लोगों के चहेरो पर मुस्कान लाने का प्रयास करते रहे है जो अपनी आर्थिक स्थिति से कमजोर एवं जरुरतमंद हैं।
गोविंद गोयल ने कहा कि जिस संस्था का नाम ही श्रीं गुरुकु्पा सेवा समिति हो निश्चित उस संस्था के ऊपर सदैव गुरु की कुपा बरसती रहती है। पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष माधु चांदवानी ने कहा कि बगैर किसी चंदे के समिति के सदस्यों द्वारा जो हर माह सेवा कार्य किए जाते हैं वह प्रेरणा देते हैं। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश विधानी ने तथा आभार राकेश शेवानी ने व्यक्त किया।
भोपाल डॉट कॉम, संतनगर, ब्यूरो