पुराने भोपाल की बुर्का गैंग बैरागढ़ में एक्टिव
टीचर के पर्स से गहनों का बैग उड़ाया
संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
पुराने भोपाल में सक्रिय बुर्का महिला गैंग संतनगर (बैरागढ़) में एक्टिव हो गई है। रविवार को स्कूल टीचर के पर्स से गहनों का बैग उड़ाने वाली बुर्का पहने महिलाओं की तलाश के लिए पुलिस पुराने भोपाल में हुई वारदातों को खंगाल रही है।
घटना की बात करें तो वारदात नीता बेहरावत निवासी बैरागढ़ कलां के साथ हुई है। रविवार शाम 6 बजे बैरागढ़ सराफा बाजार से नीता ने एक ज्वेलर्स के यहां से 13 हजार रूपये के गोल्ड के गहने खरीदे। ज्वेलर्स के यहां से निकते ही नीता के पीछे दो बुर्का पहने महिलाएं पीछे लग गईं। मौके के फायदा उठा कर पर्स की चेन खोलकर गहने का पर्स और करीब 500 नगदी निकाल ली।
नीता को वारदात की पता तब चला जब उसने पर्स की चेन खुली देखी। नीता के साथ उसकी मां भी बाजार में खरीदारी करने आई थी, नीता और उसकी मां जब लौट रही थी, तब दोनों के बीच रास्ते में थोड़ी सी दूरी थी, इसका फायदा उठाकर महिलाओं ने घटना को अंजाम दिया।
पुलिस से शिकायत की
मामले में नीता ने बैरागढ़ थाने को सूचना दी, इसके बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया। रास्ते के सीसीटीवी फुटैज भी पुलिस खंगाल रही है।
रवि कुमार