संतनगर स्टेशन रोड मोड़ पर कट रहे सिंगल डिवाइडर में
BRTS : सेंट्रल वर्ज में डबल डेकर के लिए पिलर का रखा जाएगा ख्याल
संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
बीआरटीएस कॉरिडोर हटाने का काम संतनगर मेन रोड पर पहुंच गया है। व्यापारियों की अपेक्षाओं को लेकर विधायक रामेश्वर शर्मा ने गुरूवार को पहुंचकर अधिकारियों को निर्देश दिए। विधायक ने मेन रोड से स्टेशन की ओर जाने वाले मोड पर सेंट्रल वर्ज पर क्रॉसिंग छोड़ने को कहा है।
हलालपुर से शुरू हुआ कॉरिडोर हटाने का काम संतनगर मेन रोड पर पहुंच गया है। विधायक रामेश्वर शर्मा ने ज संतनगर में बीआरटीएस कॉरिडोर हटाये जाने के कार्य का जायजा विधायक रामेश्वर शर्मा ने लिया। इस दौरान शर्मा ने संतनगर रेलवे स्टेशन पर डिवाइडर निर्माण के लिए क्रासिंग दिए जाने के निर्देश दिए। कॉरिडोर बनने के बाद स्टेशन आने के लिए नगर निगम कॉम्प्लेक्स से यू टर्न लेकर आना पड़ता था।
मार्च के पहले पखवाड़े में संतनगर से पूरी तरह कॉरिडोर हटाए जाने का काम पूरा होने की संभावना है। लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री जावेद शकील ने बताया है कि जहां भी डबल डेकर का पिलर आना है, वहां रैलिंग नहीं लगाई जाएगी।
रवि कुमार, ब्यूरो चीफ