संतनगर Update

दीनदयाल उपाध्याय वन को बनाया जाए पर्यटन स्थल

– बोरवन क्लब ने की मांग, विधायक से मिलेगा प्रतिनिधि मंडल
संत हिरदाराम नगर BDC news

विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर पंडित दीनदयाल वन को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग उठी। इस मांग को लेकर जल्द ही बोरवन क्लब का एक प्रतिनिधि मंडल प्रोटेम स्पीकर व विधायक रामेश्वर शर्मा से मुलाकात करेगा।

विश्व पर्यटन दिवस पर जगदीश आसवानी ने कहा जहाँ प्रकृति, वन, जल, वायु का समागम है संतनगर के 72 हेक्टेयर यानी 177 एकड़ और 5.7 किलोमीटर जगह में फैले हुए पंडित दीनदयाल वन में। यहां पर्यटन स्थल बनाये जाने की अपार संभावनाएं है। क्षेत्रफल की कोई कमी नहीं है, यहां झील का किनारा अंदर है । पक्षियों की मौजूदगी भी है।

वन में सुबह-शाम 3 हजार लोग वॉक करने आते हैं। अलग-अलग प्रकार के 5000 पेड़ लगे हैं स्वच्छ वातावरण के साथ स्वस्थ आक्सीजन है। दीनदयाल वन शायद भोपाल ही नहीं प्रदेश का पहला नंबर वन पर्यटन स्थल बन सकता है जहाँ बड़ी झील की सुंदरता देखने के लिए आया जा सकता है। अगर दीनदयाल वन पर्यटन स्थल बनता है तो बाहर से लोग यहाँ घूमने आएंगे ऐसे में निश्चत रूप से राजधानी भोपाल में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और महिलाएं, बच्चे, बजुर्ग एवं युवा भी इससे लाभान्वित होंगे।।
क्लब के संस्थापक कन्हैयालाल इसरानी ने कहा झील का किनारा होने से क्रूज़ बोट पैदल बोट एवं इंजन बोट चलाकर बोट क्लब बन सकता है और मुम्बई की जैसे चौपाटी बनाए जाने से पर्यटन की दृष्टि से अपार सम्भावनाएँ है। इस अवसर पर शेटी चंदनानी, रवि नारायण सत्तानी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *