संतनगर वूलन मार्केट: कड़ाके की ठंड से गर्म कपड़ों की बिक्री में उछाल, नया कलेक्शन आया

संतनगर वूलन मार्केट: कड़ाके की ठंड से गर्म कपड़ों की बिक्री में उछाल, नया कलेक्शन आया

हाइलाइट्स (Highlights)

  • बिक्री में उछाल: तापमान गिरते ही थोक और खुदरा बाजारों में ग्राहकों की भारी भीड़।
  • पसंदीदा आइटम: वूलन टॉप, कार्डिगन, श्रग और बच्चों के लिए ‘भालू जैकेट’ की हाई डिमांड।
  • बजट फ्रेंडली: ₹100 से ₹300 तक की रेंज में किफायती वूलन उत्पादों की धूम।
  • फैशन और स्टाइल: महिलाओं में वूलन कोट सेट, मिडी और सेलिब्रिटी वन-पीस का क्रेज।
  • सप्लाई चेन: लुधियाना, अहमदाबाद और सूरत से पहुँच रहा है लेटेस्ट स्टॉक।

  • ठिठुरन बढ़ते ही चमका संतनगर का वूलन बाजार
  • फैशन और गर्माहट के संगम से व्यापारियों के खिले चेहरे

संतनगर | BDC News रितेश नाथानी

राजधानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है। पारे में आई इस गिरावट का सीधा और सकारात्मक असर संतनगर के कपड़ा बाजार पर देखने को मिल रहा है। शहर के थोक (Wholesale) और फुटकर (Retail) बाजारों में ऊनी कपड़ों की खरीदारी के लिए ग्राहकों का हुजूम उमड़ पड़ा है। व्यापारियों का कहना है कि इस बार सर्दी की तीव्रता को देखते हुए बिक्री पिछले वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

सस्ते और महंगे उत्पाद: हर वर्ग के लिए विकल्प मौजूद

बाजार में इस समय हर बजट के ग्राहकों के लिए वैरायटी उपलब्ध है। जहाँ आम ग्राहकों के लिए ₹100 से ₹300 की रेंज में आकर्षक स्वेटर और टॉप मिल रहे हैं, वहीं प्रीमियम सेगमेंट में भी ढेरों विकल्प मौजूद हैं। बच्चों के लिए विशेष रूप से ‘भालू जैकेट’ (फर वाली जैकेट) हॉट केक की तरह बिक रही है।

फैशन का तड़का: महिलाओं की पहली पसंद ‘पार्टी वेयर वूलन’

ठंड के मौसम में भी स्टाइलिश दिखने की चाहत ने महिलाओं के बीच विशेष प्रकार के परिधानों की मांग बढ़ा दी है। संतनगर के संदीप कलेक्शन जैसे प्रमुख आउटलेट्स पर महिलाओं के लिए प्रीमियम वूलन आइटमों की खासी पसंद देखी जा रही है।

अगस्त से ही शुरू हो जाती है तैयारी

वूलन मार्केट की चमक के पीछे व्यापारियों की महीनों की मेहनत होती है। थोक व्यापारी हरीश बिनवानी बताते हैं कि ऊनी कपड़ों की खरीदारी अगस्त महीने में ही लुधियाना जैसे बड़े केंद्रों से कर ली जाती है। लुधियाना से माल सूरत पहुँचता है और वहाँ से भोपाल और आसपास के जिलों में सप्लाई किया जाता है। एडवांस बुकिंग के कारण ही व्यापारियों को लेटेस्ट डिजाइन और सही रेट मिल पाते हैं।

व्यापारियों की राय: बेहतर सीजन की उम्मीद

रिटेल व्यापारी सन्नी दादलानी का कहना है कि ठंड का पारा जितना नीचे गिरता है, बाजार का ग्राफ उतना ही ऊपर जाता है। उन्होंने बताया कि इस बार महिलाएं नए-नए पैटर्न्स और यूनिक डिजाइन्स की मांग कर रही हैं, जिसे देखते हुए अहमदाबाद और सूरत से विशेष स्टॉक मंगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *