Sant nagair : गीत संगीत के बीच भगवंती नावाणी को याद किया
भोपाल. BDC NEWS
संस्था ‘सिंधू’ ने गायिका और अभिनेत्री भगवंती नावाणी के 85वें जन्मदिन पर संगीत संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें संतनगर के सिंधी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं
दीपमाला पगारानी संस्कार पब्लिक स्कूल परिसर में सिंधी गायिका मधु मोहनानी, दिशा चांडवानी, सुमन हरचंदानी, द्रौपदी चंदनानी, जया चौधरी और दीप्ति सिधवानी अपनी प्रस्तुतियां दीं। साथ ही कवयित्रियां शोभा लेखवानी, द्रौपदी चंदनानी, भारती आसूदानी, चित्रा चेलानी और हिमांशी लालवानी भी अपनी रचनाएं सुनाई। चांडवानी, सुमन हरचंदानी, द्रौपदी चंदनानी, जया चौधरी और दीप्ति सिधवानी ने अपनी प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम में समीक्षा लच्छवानी की लिखी कहानी “पोढ़ा गोढ़ा ” पर आधारित नृत्य और मिमिक्री की प्रस्तुति भी हुई,जिसे लोगों ने खुब सराहा। मिमिक्री में याशिका बिनवानी, प्रेरणा बेलानी, अक्षिता माधवानी और चाहत कृपलानी हिस्सा लिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार वरिष्ठ साहित्यकार और गायक नारी लच्छवाणी समेत बड़ी संख्या में कलाकार, साहित्यकार मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कविता चांडवानी ने किया।