संतनगर Update

कांग्रेसियों सावधान… गांधीनगर मेंं कब्जे किए हैं, कुंडली है तैयार

कांग्रेसियों  सावधान… विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस सरकार  में फर्जी कागजात बनाकर कब्जा करने वालों की पूरी कुंडली तैयार की है। फिलहाल क्षमादान के मूड में हैं… और कमलनाथ सरकार में चुन चुनकर कार्रवाई का बदला लेने के मूड में नहीं है।

हिरदाराम नगर। 18 दिसंबर 2021 बीडीसी न्यूज ब्यूरो

गांधीनगर में कांग्रेसियों के कौन-कौन से कब्जे हैं और कहां से फर्जी कागज बनवाए हैं। पूरी कुंडली विधायक रामेश्वर शर्मा के पास है, लेकिन 15 महीने की कांग्रेस सरकार की कार्रवाई का बदला नहीं लेंगे। धमकी भरा रामेशवर शर्मा का यह लहजा शनिवार को गांधीनगर में सड़क निर्माण के लिए भूमिपूजन में सामने आया।

बात दे गांधीनगर झूलेलाल मार्केट में 80 लाख रुपए की लागत से स्ट्रीट लाइट के साथ 250 मीटर लंबी 40 फिट चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाएगा । विधायक शर्मा ने बताया की उक्त सड़क पर डिवाइडर बनाया जाएगा। बिजली के खंभे शिफ्ट होंगे, जिन पर स्ट्रीट लाइटें भी लगायी जाएगी । विधायक शर्मा ने कहा कि गांधीनगर विकास की नई उड़ान भर रहा है। विधायक शर्मा ने कहा कि गांधीनगर को व्यावसायिक नगर बनाने की दिशा में गांधीनगर वासियो का जो सहयोग मिल रहा है वह निश्चित ही मुझे ओर अधिक ऊर्जा दे रहा है। विधायक शर्मा ने कहा कि

सहयोग के लिए

दोनों तरफ चादर शेड से घिरे हुए गांधीनगर के झूलेलाल मार्केट की सड़क कभी 40 फिट चौड़ी होगी यह कल्पना करना भी मुश्किल था परंतु विधायक रामेश्वर शर्मा की अपील पर दुकानदारों ने स्वयं शेड हटाकर सड़क चौड़ीकरण में सहयोग दिया ।

विधायक बोट रेस की तैयारी

हिरदाराम नगर। कन्छेदीलाल केवट की स्मृति में विधायक वोट रेस एक जनवरी 2022 को होगीए जिसका आयोजन बादशाह बॉयज संस्कृति मंच द्वारा किया जाएगा। विधायक वोट रेस का यह दूसरा साल हैए रेस को लेकर शनिवार को विधायक बोट रेस के संरक्षक रामेश्वर शर्मा ने संयोजक जिला उपाध्यक्ष राम बंसलए अध्यक्ष रामू केवटए कार्यक्रम अध्यक्ष 2022 प्रदीप मेवाड़ा और मण्डल अध्यक्ष कमल वीधानी के साथ आयोजन स्थल का निरीक्षण किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *