एलवीएस की शैल्या का नीट में चयन, प्रबंधन दी बधाई
— शैल्या की मेहनत दूसरे स्टूडेंट्स के लिए प्रेरणा— ज्ञानचंदानी
हिरदाराम नगर। BDC news
लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ हायर सेकण्डरी स्कूल की छात्रा शैल्या सिंह का मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में चयन हुआ है। इस उपलब्धि पर संस्था के सचिव हीरो ज्ञानचंदानी ने शैल्या एवं उनके माता-पिता को सम्मानित किया।
ज्ञानचंदानी ने कहा कि संघर्ष से ही सफलता हासिल होती है, शैल्या भी इसकी एक मिसाल है। उन्होनें अन्य विद्यार्थियों से भी शैल्या की तरह मेहनत करने के लिये व उससे प्रेरणा लेने के लिये कहा। बता दे शैल्या सिंह ने सत्र 2019-20 में कक्षा बारहवीं की प्रावीण्य सूची में राज्य स्तर पर आठवां स्थान हासिल किया था। विद्यालय के शेक्षणिक प्रमुख गोपाल गिरधानी, कोषाध्यक्ष भगवान दामानी ने शैल्या सिंह को बधाई दी है। संस्था के मार्गदर्शक सिद्धभाऊ ने शैल्या सिंह एवं उसके माता-पिता व शिक्षक-शिक्षिकाओं को इस उपलब्धि के लिये बधाइयां दी। भाऊ ने कहा कि जो विद्यार्थी अपने माता-पिता व शिक्षकों का सम्मान करते है वह जीवन में ऊँचाइयों को छू लेते हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यकर्ता डॉ मुरली भगतानी, हीरो केसवानी, विद्यालय की प्राचार्या जयश्री ममतानी समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाये उपस्थित थी।
कामयाबी के सूत्र बताए
शैल्या सिंह ने अपनी कामयाबी के टिप्स रखे। शैल्या ने कहा कि हमें प्रतिदिन पढ़ाई का टाईम टेबल बनाकर पढ़ाई करना चाहिए और रात को सोने से पहले यह सूनिश्चित करें कि आज जो टॉपिक्स पढ़ने थे वो पूरे हुए कि नहीं उसके बाद ही अगले दिन का टाईम टेबल बनाएं, इस तरह से हम बहुत आसानी से अपनी पढ़ाई कर सकते है।
बिजनेस एक्सीक्युटिव बनी
संत कॉलेज की छात्राएं
हिरदाराम नगर। संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल ने राजस्थान इनवायरमेंट एंड एनर्जी कन्ज़रवेशन काउंसिल के कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया, जिसमें बिजनेस डेवलपमेंट एक्सीक्युटिव का चयन किया गया।
चयन प्रक्रिया में व्यक्तिगत साक्षात्कार तथा समूह चर्चा मुख्य बिन्दु थे। चयनित छात्राओं का प्लेसमेंट जयपुर, राजस्थान में होगा। केम्पस में महाविद्यालय की अलका मारन, अर्वा कुतुबद्दीन, एकता साहू, निकिता पाटीदार, सुभाषिनी सेन, कृतिका सिंह, सिमरन सोनी का चयन हुआ। बिजनेस डेवलपमेंट एक्सीक्युटिव के लिए एमएससी फूड एंड न्यूट्रीशन, बीकॉम ऑनर्स, बीबीए, बीएससी तथा एमकॉम उत्तीर्ण की छात्राएं भाग ले सकती थीं। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. डालिमा पारवानी ने सभी छात्राओं को बधाई दी है।