बेसहारों के सहारे संत हिरदाराम साहिबजी
सेवासदन में 10 महिलाओं के फ्री आपरेशन होंगे
हिरदाराम नगर। BDC news
संत हिरदारामजी को ब्रह्मलीन हुए भले ही 16 वर्ष बीत गये हैं पर उनके द्वारा शुरू किये गये सेवा कार्य अब निरंतर बढ़ते ही जा रहे हैं। संतनगर के आसपास की बस्तियों और झुग्गियों में रहने वाली दस बुजुर्ग महिलाओं की आंखों में मोतियाबिंद हो गया है। इन महिलाओं के नाम पिस्ता बाई नेपाल सिंह, चनावती मंगल, जयश्री अनिल, सरिंगा मोरसिंह, कनका बाई नवल सिंह, अन्सारी बाई धूलचंद, अनवर जहां मंसूर अहमद, जमना बाई गंगाराम, रामूबाई मयतू और मोहनलाल गागनदास है । सभी महिलाएं बुजुर्ग और विधवा हैं ।
सबके बेटे-बेटियां हैं पर इनमें से किसी का भी बेटा या बेटी इन्हें अपने साथ नहीं रखता और न ही उनकी देखभाल करता हैं। दो बुजुर्ग महिलाओं ने बताया कि उन्हें संतजी के दर्शन करने का सौभाग्य मिला था। संतजी अपने जीवनकाल में इनकी झुग्गी के पास स्थित मंदिर में आये थे। इन महिलाओं में से एक ने बताया कि वह संतजी के महानिर्वाण के समय दर्षनार्थ कुटिया आई थी, वहीं उनके दर्षन किये थे। एक महिला ने बताया कि वह जानती है कि संत जी के सेवाकार्य अब संत सिद्ध भाऊजी चला रहे हैं । एक नेत्र रोगी ने कहा कि संतजी तो दया के सागर थे। हम जैसे लोगों पर संतजी और संत सिद्ध भाऊजी की दया लगातार बरस रही है । दो-तीन महिलाओं ने यह भी बताया कि सिद्धभाऊजी उनकी बस्तियों में रोज़ खाना भी भेजते हैं। सभी महिलाओं ने संतजी और संत सिद्ध भाऊजी के चित्र पर प्रणाम किया।
सेवासदन के प्रबंधन ट्रस्टी एलसी जनियानी ने बताया कि महिलाओं की उनके ऑपरेशन करवाने के लिये उन्हें सेवासदन के निःशुल्क शिविर वार्ड में भर्ती किया गया है ।