प्यार चढ़ा परवान, छह साल की मुहब्बत के बाद बने हमसफर
दूल्हा-दुल्हन एक ही गाड़ी में सवार होकर निकले बारात में
हिरदाराम नगर। भोपाल डॉट कॉम
छह साल का प्यार परवान चढ़ा। एक दूसरे का जीवन भर के लिए हाथ पकड़ने से पहले पहला मौका है, जब दूल्हा-दुल्हन की बारात एक साथ निकली। यह अनूठी बारात जहां से भी निकली, लोगों देखते ही रहे गए। संतनगर में दूल्हे और दुल्हन की बारात का ट्रेंड चल रहा है।
उपनगर के बैंक ऑफ बड़ोदा के पास रहने वाली दीपा गुरनानी अपने ही पड़ोस में रहने वाले दीपेश लालवानी से प्यार करती थीं। छह साल बाद उनका प्यार परवान चढ़ा। परिजनों ने दोनों के प्यार को दाम्पत्य जीवन में बंधने की इजाजत दी। पांच दिसंबर को दोनों हमेशा हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए। सोमवार को दोनों की सभी रस्मों को पूरा किया गया वर और वधू पक्ष ने अपने अपने घरों में शादी की रस्मों को पूरा किया, लेकिन दोनों की जिद यह थी कि हम दोनों बारात एक साथ एक ही गाड़ी में निकालेंगे, ताकि लोग प्यार के सही मायने समझ सकें।
एक ही गाड़ी में दुल्हा-दुल्हन
लालवानी और गुरनानी परिवार एक साथ बारात का हिस्सा बने। मिनी मार्केट से निकली तो लोग इधर उधर देखने लगे और पूछने लगे की यह कैसी बारात जिसमें दूल्हा-दुल्हन एक साथ। दीपेश और दीपा का कहना था कि एक तो इस बारात के निकालने से हमने अपने प्रेम की किताब सब के सामने खोल कर रख दी साथ ही हम शादी के खर्च को भी बचाया है।
समाज में एक अच्छा संदेश
परिवारजनों का कहना है कि दोनों बच्चों की शादी एक हमने समाज में प्रेम के प्रति एक अच्छा संदेश देने की कोशिश की है। जब मालूम चला की दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं तो हमने दोनों की शादी का फैसला लिया। दीपा-दीपेश नहीं आज गुरनानी और लालवानी परिवार अटूट रिश्ते में बंधे हैं।