संतनगर Exclusive

डबल डेकर.. स्वागत में जल्दबाजी, विरोध में भी जल्दबाजी

कैबिनेट की मंजूरी मिलने पर लख-लख बधाई कहने वाले.. अब कर रहे विरोध के लिए महासंघ बनाने की बात

भोपाल। अजय तिवारी
मध्यप्रदेश का पहला एलिवेटेड डबल डेकर ब्रिज (संतनगर में प्रस्तावित) विरोध में फंसता नजर आ रहा है। कैबिनेट की मंजूरी मिलने पर जिस तरह गर्मजोशी से स्वागत में जल्दबाजी व्यापारियों के संगठन ने की थी, उसी तरह की जल्दबाजी विरोध में कर रहा है। स्वागत के समय नंबर बढ़ाना मकसद था और विरोध में व्यापारियों के दबाव में है।
सिक्स लेन डबल डेकर को जिस दिन शिवराज कैबिनेट ने हरी झंडी दी थी, उसके दूसरे दिन पूरे दल बल के साथ व्यापारियों के प्रतिनिधित्व करने वाले नेता, समाजसेवियों के साथ हार फूल लेकर युवा सदन पहुंचे थे, कहने-आपका बहुत-बहुत आभार, लख-लख बधाई लेकर लौटे।
खुशी काफूर हुई
ब्रिज की डिजाइन सामने आने के बाद सौगात की खुशी काफूर हो गई। कहा जाने लगा बहुत कुछ तहस-नहस हो जाएगा। दौड़े-दौड़ फिर युवा सदन पहुंचे विधायक रामेश्वर शर्मा के सामने अपनी बात रखने। आश्वासन मिला कोई तोड़फोड़ नहीं होने दूंगा। मॉडल भेजूंगा और अधिकारी आपकी हां के बाद ही ब्रिज बनेगा।
वादे पर भरोसा नहीं
वादे पर व्यापारी भरोसा नहीं कर रहे हैं। मॉडल लेकर आए लोक निर्माण विभाग के सेतु शाखा के एसडीओ रवि शुक्ला ने बहुत समझाने की कोशिश की, कुछ नहीं होगा। एक टू जेड समझाया। लेकिन, अब व्यापारी मेन रोड पर ब्रिज का विरोध करने के लिए महासंघ बनाने की बात कर रहे हैं।
नहीं होगी तोड़फोड़
लोक निर्माण विभाग के अफसरों ने कहा कि ब्रिज की चौड़ाई के कारण कोई तोड़फोड़ नहीं होगी। रात में निर्माण होगा, जिससे कारोबार चलता रहेगा। शनिवार को छुट्‌टी के दिन में निर्माण तभी किया जाएगा जब व्यापारी सहमत होंगे।
विकास का विरोध नहीं
संघ के अध्यक्ष कन्हैयालाल इसरानी ने कहा है कि विकास का विरोध नहीं है, लेकिन ब्रिज मुख्य मार्ग पर बनाए जाने के व्यापारी पक्ष में नहीं है। कहीं ओर से ब्रिज बनाया जाना चाहिए। व्यापारियों की मांग को रखने के लिए कपड़ा, बर्तन, सराफा और किराना व्यापारी एक महासंघ बनाएंगे, जो ब्रिज कहीं ओर से बनाने की मांग रखेगा।

अधिकारी बोले

बंसल-कन्नू आमने सामने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *