जब MP के मंत्री देवड़ा घुमाने लगे तलवार, भाला
मौका मल्हारगढ़ में बाबा रामदेव का जन्मोत्सव का था। अखाड़ों के साथ भव्य शोभा यात्रा निकली। जोश में प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा खुद को रोक नहीं पाए और तलवार भाला लेकर अखाड़े में करतब दिखाने लगे।
मल्हारगढ़। BDC news
बाबा रामदेव मंदिर पर सुबह से भक्तों की भीड़ लगी रही। भक्तों नेबाबा रामदेव के दर्शन किये व मेले का आनंद लिया।दोपहर में मंदिर से बैंड बाजों के साथ व अखाड़ों के साथ शोभायात्रा नगर में निकली। शोभायात्रा में देवराचौक में अखाड़ों के कलाकारों का करतब देख वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा भी स्वयं को रोक नहीं पाए । वे मंच से नीचे उतरे और तलवार व भाला लेकर अखाड़े में करतब दिखाने लगे। वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने अखाड़े में मंझे हुए खिलाड़ी की तरह तलवार घुमाई।
भारत में दूसरा नंबर
समारोह में देवड़ा ने कहा कि रुणिजा के बाद यह भारत में दूसरा बाबा रामदेवजी का स्थान है। इस मेले को और बड़े रूप में मनाएंगे। समारोह को समाजसेवी तहसील संघ चालक ओमप्रकाश बटवाल ने भी सम्बोधित किया।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर कन्हैयालाल पाटीदार, मंडल भाजपा अध्यक्ष जीतू जाट, भाजपा नेता राजेश दीक्षित ,मानसिंह माच्छोपुरिया मंचासीन थे। नप अध्यक्ष शर्मिला कछावा, नप उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति, मेला समिति अध्यक्ष अशोक विजयवर्गीय ने अतिथियों का स्वागत किया।
कलाकारों का स्वागत
अतिथियों ने महाकालेश्वर दशपुर व्यायामशाला के कलाकारों का साफा बांधकर रामदेवजी की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया बजरंग अखाड़ा के उस्ताद रामेश्वर गवरी व महेश बैरागी का सम्मान किया गया।