MP Board : सर 100 रूपये ले लीजिए, पास कर देना

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

दमोह में कापी जांचते समय शिक्षक उत्तर पुस्तिका में मिला 100 का नोट

दमोह. रंजीत अहिरवार
एक्सीलेंस स्कूल में चल रहे 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान शिक्षकों को कॉपियों में तरह-तरह के कमेंट्स तो मिलते रहते हैं, लेकिन हाल ही में कक्षा 10 वीं के एक छात्र की कॉपी के अंदर 100 रुपए का नोट मिला। साथ ही संबंधित छात्र द्वारा एक कमेंट्स भी लिखा मिला, जिसमें कहा गया कि सर कृपया मुझे पास कर देना। कापी जांचने वाले बोले-पहली बार रुपये रखे मिले।
जब शिक्षक ने रुपये देखा तो इसकी जानकारी अपने मुख्य वेल्युअर को दी। उत्तर पुस्तिका में पैसे मिलने का पहला मामला सामने आने के बाद परीक्षा कक्ष में मौजूद शिक्षक हंसने लगे। बाद में नोडल अधिकारी को जानकारी दी। पहले तो नोट को मंडल भेजने की लंबी प्रक्रिया के चलते पुनः उसी कॉपी में रख दिया गया।
जाने क्या-क्या लिखा मिल रहा है कापियों में
मूल्यांकन प्रभारी व प्राचार्य एसएल अहिरवार व शिक्षक मनीष नेमा ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं में तरह-तरह की कमेंट्स मिलते रहते हैं, लेकिन नोट मिलने का मामला पहली बार सामने आया है। हाल ही में एक परीक्षार्थी की कॉपी के सभी पन्नों पर ओम नमः शिवाय लिखा हुआ था। तो एक छात्र की कॉपी पूरी तरह से खाली थी। उसमें एक भी अक्षर नहीं लिखा था। एक परीक्षार्थी की कापी में रोमन अंकों की जानकारी लिखी हुई थी। इसके अलावा कई परीक्षार्थियों द्वारा तो तरह-तरह की मिन्नतें भरे कमेंट लिखे मिलते रहते हैं। लेकिन शिक्षक उन पर कोई ध्यान नहीं देते। कोई रोचक मामला सामने आने पर उसे अपने कक्ष में मौजूद शिक्षकों के बीच चर्चा कर लेते हैं।
अभी तक कितना मूल्यांकन
मंडल द्वारा कॉपियों के समय पर मूल्यांकन के निर्देश शिक्षा विभाग को दिए हैं, लेकिन मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षकों की लोकसभा चुनाव के प्रशिक्षण में ड्यूटी लगाए जाने की वजह से यह काम पिछड़ रहा है। वर्तमान में केवल 52 फीसदी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ है। जिले में इस बार बोर्ड परीक्षाओं की कुल 1 लाख 94 हजार 733 कॉपियां आई हैं। जिनमें कक्षा 10वीं की 1 लाख 20 हजार 666 एवं 12वीं की 74069 कॉपियां शामिल हैं। इनमें 93 हजार 30 कापियों का मूल्यांकन हो चुका है। जो 52 प्रतिशत है। वर्तमान में कक्षा 12वीं की अंग्रेजी, संस्कृत, , समाजशास्त्र, व्यवसायिक अध्ययन एवं दसवीं की संस्कृत विषय की कॉपियों का मूल्यांकन हो चुका है।
पांचवीं-आठवीं की कापियों को मूल्यांकन
एक तरह एक्सीलेंस स्कूल में दसवीं, बारहवीं का मूल्यांकन में मोबाइल को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है। इधर एमएलबी कन्या स्कूल में 5वीं व 8वीं की बोर्ड परीक्षाओं में मोबाइल रखकर मूल्यांकन कार्य किया जा रहा है। जिसमें गुरुवार को 208 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। सभी शिक्षक मोबाइल रखे हुए थे। इस संबंध में डीपीसी मुकेश द्विवेदी का कहना है कि 5वीं व 8वीं का पूरा ऑनलाइन मूल्यांकन चल रहा है। जिससे संबंधित शिक्षक द्वारा मूल्यांकन के साथ-साथ अंकों की फीडिंग भी तुरंत मोबाइल से कराई जा रही है, ताकि समय पर रिजल्ट खुल सके। इसलिए मोबाइल पर कोई प्रतिबंध नहीं  है।
भोपाल डॉट कॉम दमोह ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *