मध्य प्रदेश

एमपी बोर्ड लाइव अपडेट @ BDC NEWS

Published By: Bhumika
भोपाल. BDC NEWS; 24 April 2020

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा 10वीं और 12वीं  बोर्ड के नतीजे शाम ठीक 4 बजे घोषित कर दिए गए।

  • 10वीं में अनुष्का अग्रवाल 12वीं में जयंत यादव टॉपर
  • दसवीं कक्षा में अनुष्का अग्रवाल ने टॉप किया। उन्होंने 500 में से 495 अंक प्राप्त किए।
  • 12वीं में जयंत यादव ने टॉप किया है। उन्हें 500 में से 487 अंक प्राप्त किए।
  • हायर सेकेंडरी में 64.4 प्रतिशत बच्चे पास हुए।
  • हाईस्कूल में 58 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। 
  • 12वीं में 2,92,799 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में
  • हायर सेकेंडरी परीक्षा में इस वर्ष 64.49% नियमित परीक्षार्थी तथा 22.46% स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं।
  • 60.55% नियमित छात्र तथा 68.43% नियमित छात्राएं परीक्षा में सफल हुई हैं।
  • जिनकी संकायवार, अस्थाई प्रावीण्य सूची जारी की गई।
  • प्रावीण्य सूची में कला (मानविकी संकाय) 24 परीक्षार्थी, विज्ञान (गणित) संकाय 45 परीक्षार्थी, विज्ञान (जीवविज्ञान) संकाय 29 परीक्षार्थी, वाणिज्य संकाय 23 परीक्षार्थी, कृषि संकाय 8 परीक्षार्थी, ललितकला + गृहविज्ञान 3 परीक्षार्थी द्वारा प्रदेश स्तर की अस्थाई प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है।

12th की प्रावीण्य सूची

623341 नियमित परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए। इनमें 2,92,799 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 1,09,268 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में, 422 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। परीक्षाफल 64.49% रहा है। 88369 नियमित परीक्षार्थियों ने पूरक की पात्रता प्राप्त की है। 

मंडल की वर्ष 2024 हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट में सम्मिलित नेत्रहीन एवं मूक बधिर छात्रों के परीक्षाफल भी मंडल द्वारा घोषित किए गए। इस श्रेणी में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 51.01% तथा छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 53.54% रहा है। इस प्रकार इस श्रेणी के 51.95% परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं।

10वीं में छात्राओं ने मारी बाजी
हाईस्कूल परीक्षा में इस वर्ष 58.10% नियमित परीक्षार्थी तथा 13.26% स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं। 54.35% नियमित छात्र एवं 61.88% नियमित छात्राएं परीक्षा में सफल हुई हैं। 8,21,086 नियमित परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं। इनमें 3,05,067 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 1,69,863 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में एवं 2145 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। परीक्षाफल 58.10% रहा है। 100391 परीक्षार्थियों ने पूरक रहे हैं।  

10वीं टॉपर की लिस्ट

बता दे नियमित परीक्षार्थियों में छात्राओं ने बाजी मारी है। उत्तीर्ण छात्रों का परीक्षाफल 54.35% तथा उत्तीर्ण छात्राओं का परीक्षाफल 61.88% रहा है। मंडल की वर्ष 2024 हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में सम्मिलित मानसिक विकलांग, नेत्रहीन एवं मूक बधिर छात्रों के परीक्षाफल भी घोषित किए गए। इस श्रेणी में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 41.69% तथा छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 37.86% रहा है। इस प्रकार इस श्रेणी के 40.29% परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं।

एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट और एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट वेबसाइट mpresults.nic.in mpbse.mponline.gov.in , mpbse.nic.in पर देखे जा सकेंगे। मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *