महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विवि छतरपुर की मैरिट लिस्ट जारी
- धर्मेंद्र,अंकिता व श्रुति रहे विश्वविद्यालय में प्रथम
- डॉ विजय लाल स्मृति महाविद्यालय दमोह के विद्यार्थियों का दबदबा
दमोह. रंजीत अहिरवार BDC NEWS
महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्विद्यालय छतरपुर ने वर्ष 2023-24 की प्रावीण्य सूची जारी की है जिसमे महाविद्यालय की छात्रा श्रुति नायक ने (बी.एस.सी.) 87.8% के साथ प्रथम, अंकिता कलवाडिया (एम.ए- इंग्लिश) 73.56% के साथ प्रथम, धर्मेन्द्र तिवारी (बी.जे.सी)71.25% के साथ प्रथम स्थान पर रहे। छत्रपाल सिंह ठाकुर (बी.जे.सी) 68.88% के साथ 2nd, राजेश कुमार माधव (बी.जे.सी) 68% के साथ 3RD, रंजीत अहिरवार (बी.जे.सी)67.5% के साथ 4TH, मुस्कान ठाकुर (एम.कॉम)77% के साथ 3RD, निर्जला सेन (बी.एस.सी.) 83.3% के साथ 7TH, दीपिका चौरसिया (ऍम.ए हिंदी)71.33% के साथ 8TH, अंजलि गुप्ता (एम्.ए- इंग्लिश)71.44 % के साथ 6TH स्थान अर्जित किया।
सभी विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय में आयोजित चतुर्थ दीक्षांत समारोह में 2 फरवरी 2025 को पुरस्कृत किया जाएगा।
- भोपाल डॉट कॉम दमोह ब्यूरो