भोपाल. BDC News.ब्यूरो
मध्य प्रदेश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल के तहत एक बड़ी सौगात मिली है। भोपाल के पास औबेदुल्लागंज में 1800 करोड़ रुपये की लागत से भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) द्वारा ब्रह्मा परियोजना (BEML रेल हब फॉर मैन्युफैक्चरिंग) की स्थापना की जाएगी। इसका भूमि-पूजन 10 अगस्त को केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह करेंगे।
इस परियोजना से मध्य प्रदेश में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और प्रदेश के औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि यह इकाई रायसेन जिले के उमरिया गांव में 60 हेक्टेयर से ज़्यादा भूमि पर बनेगी, जिससे भोपाल, रायसेन, सीहोर और विदिशा जैसे आसपास के जिलों को भी लाभ होगा।
यह संयंत्र वंदे भारत, अमृत भारत और मेट्रो ट्रेनों के कोच का निर्माण करेगा। शुरुआती दौर में इसकी उत्पादन क्षमता 125 से 200 कोच प्रति वर्ष होगी, जिसे अगले पाँच सालों में बढ़ाकर 1,100 कोच प्रति वर्ष तक किया जाएगा। इस परियोजना से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 5,000 से ज़्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा, जिससे प्रदेश के युवाओं के लिए उच्च-स्तरीय औद्योगिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
इस संयंत्र का निर्माण पूरी तरह से पर्यावरण-अनुकूल तरीकों से किया जाएगा, जिसमें शून्य तरल अपशिष्ट प्रणाली, सौर ऊर्जा का उपयोग और वर्षा जल संचयन जैसी तकनीकें शामिल होंगी। यह परियोजना मध्य प्रदेश को रक्षा निर्माण के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी बनाने में भी महत्वपूर्ण साबित होगी।