श्योपुर: BDC News. ब्यूरो
कूनो नेशनल पार्क से निकलकर दो चीते कराहल जनपद के जाखदा गाँव के हसनपुर इलाके में घुस गए। इन चीतों में मादा चीता ‘गामिनी’ और उसका एक शावक शामिल है, जिन्होंने गाँव के बाहर बंधे एक बछड़े का शिकार किया। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। कुछ ग्रामीणों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया है, जिसमें चीते बछड़े को खाते हुए नजर आ रहे हैं।
ग्रामीणों ने डर के साये में गुजारा एक घंटा
यह घटना उस समय हुई, जब गांव के लोग अपने काम में लगे थे। अचानक, पप्पू पटेलिया के बाड़े में बंधी गायों में हलचल शुरू हो गई। दोनों चीतों ने वहीं खूंटे से बंधे एक बछड़े पर हमला कर दिया और उसे एक घंटे तक खाते रहे। इस दौरान गांव के लोग डर के मारे अपने घरों में छिपे रहे और किसी की भी बाहर निकलने की हिम्मत नहीं हुई।
वन विभाग ने दिया मुआवजे का आश्वासन
ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और चीतों की मॉनिटरिंग शुरू कर दी। कूनो सीसीएफ उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि जिस ग्रामीण के बछड़े का शिकार हुआ है, उसे नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। टीम ने चीतों को गांव से बाहर खदेड़ दिया है और उन्हें सुरक्षित तरीके से कूनो सेंचुरी में वापस भेजने का प्रयास किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने उठाए सुरक्षा पर सवाल
यह पहली बार नहीं है, जब कूनो से चीते बाहर निकले हों, लेकिन इस बार वे सीधे आबादी क्षेत्र में घुस गए। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने वन विभाग से सेंचुरी की सुरक्षा सीमा को मजबूत करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसे कदम उठाए जाएं जिससे वन्यजीव आबादी क्षेत्र में न घुस सकें। ग्रामीणों ने वन विभाग से रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने और लोगों को जागरूकता अभियान के माध्यम से यह बताने का भी आग्रह किया है कि ऐसी स्थिति में उन्हें क्या करना चाहिए।