Damoh News: आउटसोर्स कर्मचारियों ने वेतन न मिलने पर किया हंगामा
दमोह. रंजीत अहिरवार BDC News
दमोह जिला अस्पताल में विभिन्न कार्यों के लिए तैनात करीब 30 आउटसोर्स कर्मचारियों ने वेतन न मिलने और पीएफ की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। सिक्योरिटी गार्ड और वार्ड बॉय के रूप में कार्यरत इन कर्मचारियों ने कुछ समय के लिए काम रोककर सिविल सर्जन डॉ. राकेश राय के समक्ष अपनी समस्या रखी और तत्काल भुगतान की मांग की।
काफी देर हंगामा होने के बाद एजेंसी से स्टांप पेपर पर लिखित में आश्वासन लिया गया। कर्मचारी जितेंद्र अहिरवार ने बताया कि लंबे समय से उन्हें पीएफ नहीं मिला है और पिछले दो महीने से वेतन का भी भुगतान नहीं हुआ है। एक महिला सफाई कर्मचारी ने बताया कि एजेंसी उनसे 11,000 रुपये वेतन पर हस्ताक्षर कराती है, जबकि भुगतान सिर्फ 8,000 रुपये करती है। आर्थिक तंगी के कारण बच्चों की परवरिश में दिक्कतें आ रही हैं। वे स्कूल की फीस नहीं भर पा रहे हैं और परिवार का गुजारा करना मुश्किल हो रहा है।
एजेंसी से लिया गया लिखित आश्वासन
सिविल सर्जन डॉ. राकेश राय ने कहा कि उन्होंने रवि सिक्योरिटी एजेंसी से कई बार पत्राचार किया है। मंगलवार को विरोध के बाद एजेंसी से 1,000 रुपये के स्टांप पेपर पर लिखित आश्वासन लिया गया है कि वह जल्द ही कर्मचारियों का पीएफ और बकाया वेतन का भुगतान करेगी। यदि, एजेंसी वादा पूरा नहीं करती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं, कर्मचारियों का कहना है कि वेतन कब तक मिलेगा, यह भी तो बताया जाए। पहले भी हो चुका है।
पहले भी हो चुका है पगार का लाेचा
यह प्रदर्शन कोई पहली बार नहीं है। इससे पहले भी सफाई कर्मचारियों को कई महीनों तक वेतन नहीं मिला। जब वेतन नहीं मिला, तो उन्होंने प्रदर्शन कर हड़ताल कर दी। इसके बाद जब वेतन मिला, तो काम शुरू हुआ। अब एक बार फिर कर्मचारियों का वेतन रोक दिया गया है। हालांकि, सिविल सर्जन चाहते हैं कि कर्मचारियों का पीएफ का पैसा भी पूरा मिले।
भोपाल डॉट कॉम, दमोह ब्यूरो