Damoh News : नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कलेक्टर ने, होम वोटिंग टीम की पीठ थपथपाई
रंजीत अहिरवार. दमोह BDC NEWS
Damoh News : मतदान सामग्री वितरण के दौरान खासतौर पर मेडिकल किट में दवाइयों का विशेष ध्यान रखा जाये जिसमें हार्ट, ओआरएस के साथ जीवन रक्षक दवाइयां आवश्यक रूप से रखी जाये, मेडीकल काउंटर विधानसभावार पंडाल में बनाये जायें, होम वोटिंग की टीम ने अच्छा काम किया है।
यह बात रविवार को नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक में व्यक्त किये। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा, अपर कलेक्टर मीना मसराम, सभी सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, डिप्टी कलेक्टर सहित नोडल अधिकारी मौजूद थे।
मतदाता जागरूकता, पोस्टर दि सामग्री पहले से ही मतदान केन्द्रों पर सचिवों के माध्यम से पहुंचाई जाये। सामग्री वितरण एवं जमा काउंटर पर भीड़ ना हो, किसी प्रकार की परेशानी नहीं होना चाहिये। सामग्री वितरण के दौरान फोटो कापी मशीन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
वाहनों के ड्राइवर निर्वाचन के महत्वपूर्ण अंग हैं, उनके लिये दवाइयां, पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। वाहनों में डीजल, पैट्रोल का स्टॉक रिजर्व रखा जाये। वाहनों में जीपीएस सिस्टम सुनिश्चित किया जायें। वाहनों में जीपीएस सिस्टम सुनिश्चित किया जायें। कम्युनिकेशन टीम विधानसभा क्षेत्र के अनुसार रहेगी। टीम के सदस्य सहायक रिटर्निंग आफिसर के अंडर में रहेंगे, एक टीम जिला स्तर पर कार्य करेगी।
ड्राइंग के माध्यम से नोडल अधिकारियों को सामान वितरण एवं जमा करने के संबंध में जानकारी से अवगत कराया। बैठक मे वाहन, टेबिल कुर्सी, माइक व्यवस्था, मेडीकल किट, मतदाता सूची, जागरूकता पंपलेट, बैलेट पेपर, फलोचार्ट, कम्युनिकेशन, बिजली, पेयजल, सामग्री वितरण एवं जमा करने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।