मध्य प्रदेश

Damoh News : 30 फीट गहरे कुएं में उतरने को मजबूर, 56 साल में पहली बार सूखा कुआं

दमोह. BDC NEWS 27 May 2024 रंजीत अहिरवार
Damoh News : दमोह जिले के हटा तहसील के ग्राम पंचायत अमझिर के करकोई गांव के लोग भीषण जलसंकट से जूझ रहे हैं। प्यास बुझाने के लिए ग्रामीण 30 फीट गहरे कुएं में उतरकर मटमैला पानी भरने को मजबूर हैं। प्रतिदिन ग्रामीणों को पानी के लिए जान की बाजी लगानी पड़ रही है।
करकोई गांव में 120 परिवार रहते हैं, जिनकी जनसंख्या लगभग 450 है। इस गांव में पानी का साधन एक मात्र कुआं है, जिसमें मुश्किल से दिनभर में चंद लीटर पानी ही रिसता है। ग्रामीण दिन भर पानी के लिए कुएं पर पानी रिसने का इंतजार करते रहते हैं। एक हैंडपंप स्कूल परिसर में लगा है जो खराब पड़ा हुआ। वहीं, कुछ परिवार दूसरे गांव तालगांव से पानी लाने को मजबूर हैं।

ग्रामीणों के अनुसार 56 साल पहले यह कुआं बना था। पहला मौका है, जब कुआं सूख गया है। ग्रामीण श्यामरानी आदिवासी, सितारा बी ने बताया कि गांव में एक मात्र साधन कुआं है, जो सूख गया है। दिनभर में जो पानी रिसता है, उसे भरने के लिए कुएं में उतरना पड़ता है, फिर छोटे बर्तन से बाल्टी में पानी भरकर उसे रस्सी से निकालते हैं। इसके अलावा मवेशी भी प्यासे भटक रहे हैं। दूर एक नाले में पानी है, जो मवेशियों और ग्रामीणों के लिए नहाने के उपयोग में आ जाता है।

जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अभिषेक जैन ने बताया कि करकोई गांव में ग्रामीण पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। अधिकारियों को अवगत कराया है। नायब तहसीलदार मडियादो शिवराम चढ़ार ने बताया कि अधिकारियों से बात की है, फिलहाल टैंकर से पानी उपलब्ध कराया जाएगा। इस संबंध में हटा जनपद सीईओ बीएस यादव ने कहा कि ग्रामीणों की पेयजल समस्या को हल कराने का जल्द प्रयास किया जाएगा। फिलहाल टैंकर के माध्यम से पानी भेजा जाएगा।

ब्यूरो डॉट कॉम दमोह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *