मध्य प्रदेश

Agriculture : लेजर लैंड लेवलर मशीन बदल रही खेतों की सूरत

दमोह. BDC NEWS 27 May 2024 रंजीत अहिरवार
Agriculture : कृषि विज्ञान केंद्र दमोह के मार्गदर्शन से अपने खेत में लेजर लैंड लेवलर मशीन को चलवाया, यह आधुनिक मशीन हमारे उबड़ खाबड़ खेतों को समतलीकरण करने का काम करती है। ग्राम मिर्जापुर के प्रगतिशील किसान कुलदीप पटेल कहते हैं लेजर लैंड लेवलर (Laser Land Leveler) को लेजर समतल भी कहा जाता हैं। यह मशीन किसानों के लिए बेहद उपयोगी हैं। विशेषकर ऐसे किसानों के लिए जिनके खेत पूरी तरह से समतल नहीं हैं। उबड़-खाबड़ हैं, जिससे उन्हें फसल बोने, उवर्रक व पानी देने आदि कार्यों में काफी परेशानी होती हैं।


कृषि वैज्ञानिक मनोज अहिरवार कहते हैं इस उपकरण के लाभों में से खेत समतलीकरण होने से खेती करना आसान हो जाता है। साथ ही खेत में खड़ी फसल पर समान रूप से सिंचाई होती है जिससे पानी की बचत होती है। इसी प्रकार पानी का अधिकतम उपयोग होता है और 40 प्रतिशत तक पानी की बचत कर देता है। पूरे खेत में पानी का समान वितरण व निकास की व्यवस्था सही तरीके से हो जाती है। सभी तरफ से खेत समतल होने से बुवाई का काम सरलता हो सके एक तरफ से खेत समतल हाने से बुवाई का काम सरलता व तेजी से किया जा सकता है। समतल खेत में बीजों का जमाव अच्छा होता है जिससे फसल अच्छी होती है। जलभराव की समस्या और मृदा कटाव की समस्या दूर हो जाती हैं। पोषक तत्वों व उरर्वक को एक समान खेत में दिया जा सकता है। इसी प्रकार निदाई-गुड़ाई के काम में कम समय लगता है जिससे लागत को कम किया जा सकता है। जल संसाधनों का आसानी से कुशल उपयोग कर सकते है।


उन्होंने बताया इस प्रकार उक्त मशीन के अनेक फायदे किसानों को हैं। वर्तमान समय टेक्नोलॉजी का हैं, किसानों के लिए विभिन्न प्रकार की मशीने तैयार की जा रही हैं जिनके लिए सरकार और कृषि विभाग लगातार कार्य कर रही हैं। जरूरत हैं तो सिर्फ किसानों को कृषि विज्ञान केन्द्रो से जुड़कर उनके मार्गदर्शन में खेती करने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *