Damoh News : जीवन में थ्री सी यानी कांसेप्ट क्लेरिटी, कॉपी चेकिंग और काउंसलिंग अहम : कोचर
अकास्मिक तेंदूखेड़ा के स्कूल में पहुंचे कलेक्टर कोचर
BDC NEWS दमोह/तेंदूखेड़ा. रंजीत अहिरवार 13 may 2024
Damoh News : कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने तेंदूखेड़ा (बम्होरी ग्राम)पहुँचकर सीएम राइज स्कूल के निर्माणाधीन भवन की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की। स्कूल परिसर का भी जायजा लिया। शिक्षकों से कहा, कम अंक लाने वाले छात्रों को बेहतर बनाया जा सकता है।
कलेक्टर कोचर ने भवन निर्माण एजेंसी से कार्य के संबंध में जानकारी ली और कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिये। शिक्षकों से बैठक में जिन छात्रों के इस वर्ष कम अंक आये है, उनको बेहतर बनाने के लिए किए जा रहे प्रयास की जानकारी ली।
सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य हेतराम अहिवाल ने बताया अतिरिक्त कक्षाओं के साथ छात्रों की कमियों को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है, जिन विषयों में विद्यार्थियों को कम अंक मिले हैं उसकी समीक्षा की जा रही है, और मियों को दूर कया जा रहा है।
बैठक उपरांत कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने स्कूल में चल रही कक्षाओं का निरीक्षण किया। यहाँ विभिन्न तरह की पेंटिंग थी, बताया गया यह सभी पेंटिंग छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई है। हर पेंटिंग पर छात्र और छात्राओं के नाम भी लिखें है, यह देख कलेक्टर ने प्रशंसा की। यहाँ से कलेक्टर ने सहायक सामग्री कक्ष एस्ट्रोनामी कक्ष और आई सी टी कक्षाओं का निरीक्षण किया।
जीवन में थ्री सी का महत्व
कलेक्टर ने कहा कि जीवन में थ्री सी यानी कांसेप्ट क्लेरिटी, कॉपी चेकिंग और काउंसलिंग अहम है। यदि हम इन तीनों का ध्यान रखेंगे तो बच्चों के रिजल्ट सुधरने में देर नहीं लगेगी। इसके अलावा कहा कि बच्चों का मानसिक विकास हो ताकि जिले में शिक्षा गेटिंग बढे़ इसके लिए हमें प्रयास करना चाहिए।
- दमोह ब्यूरो भोपाल डॉट कॉम