बीडीसी न्यूज 01 सिंतबर @ 9pm
दुमका: अंकिता केस स्पेशल कोर्ट को
ब्रीफ… अंकिता हत्याकांड के दोनों आरोपी तीन दिन की रिमांड पर हैं। केस CJM कोर्ट से स्पेशल कोर्ट ट्रांसफर किया गया है। POCSO एक्ट जोड़ने के बाद अंकिता की उम्र 19 से घटाकर 15 की गई है। पीएम रिपोर्ट में कई खुलासे हुए हैं रिपोर्ट में अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ से अंकिता को जलाया जाना बताया गया है। जलने के कारण शरीर के अंगों के काम करने से बंद होना मौत का कारण बताया गया है। पोस्टमार्टम के बाद बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है, जिसकी फॉरेंसिक जांच होगी। अंकिता का केस सीजेएम दुमका की अदालत से प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायालय प्रकाश चन्द्रा की अदालत में ट्रांसफर कर दिया गया है. त्वरित सुनवाई के लिए इस केस को स्पेशल कोर्ट में ट्रांसफर किया गया।
यूपी में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी
ब्रीफ… उत्तर प्रदेश की योग सरकार ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। 16 सीनियर आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया हैँ सूचना एवं जनसंपर्क समेत कई विभागों को संभाल रहे नवनीत सहगल को अब खेलकूद विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग के तबादलों को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निशाने पर आए अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छीन लिया गया हँ. उन्हें अब सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग तथा खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। कई अन्य अफसर भी इधर-उधर किए गए हैं।
लोकल मेड बादल बरस रहे
ब्रीफ… MP कोई नया सिस्टम न होने के बाद भी बादल बरस रहे हैं। गुरुवार को जबलपुर-ग्वालियर समेत प्रदेश के सभी शहरों में बौछारें गिर सकती हैं। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर की तरफ से थोड़ी नमी है। धूप निकलने के साथ तापमान बढ़ा है। इससे भी लोकल मेड बादल बरस रहा है।
हेलमेट नहीं तो 500 जुर्माना
ब्रीफ… मध्यप्रदेश में अब हेलमेट पहने वालों को दोगुना जुर्माना देना होगा। बगैर हेलमेट दोपहिया वाहन चलाए जाने पर 250 रुपए के बजाए 500 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा। केंद्र सरकार ने जुर्माने की यह दर 1000 रुपए निर्धारित कर दी है, इसी के चलते MP में जुर्माने की दरें बढ़ाई जा रही हैं। प्रदेश में 2015 के पहले बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर 100 रुपए और उसके बाद 250 रुपए कर दिए गए थे।