नई दिल्ली.BDC News
राहुल गांधी के “वोट चोरी” के आरोपों पर चुनाव आयोग ने तीखी टिप्पणी की है। मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने इन आरोपों को “भारत के संविधान का अपमान” बताया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के लिए कोई पक्ष या विपक्ष नहीं है, सब समान हैं। CEC ने राहुल गांधी से कहा है कि वे या तो अपने आरोपों के समर्थन में सबूत के साथ 7 दिन के भीतर एक हलफनामा दाखिल करें, या फिर देश से माफी मांगें।
CEC ने यह भी स्पष्ट किया कि बिना किसी सबूत के किसी वैध मतदाता का नाम मतदाता सूची से नहीं काटा जाएगा। उन्होंने राजनीतिक दलों से मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की त्रुटियों की जानकारी देने का आग्रह किया। इसके अलावा, CEC ने ‘वोट चोरी’ जैसे शब्दों के इस्तेमाल को गलत बताया और कहा कि ये चुनाव प्रक्रिया पर से लोगों का विश्वास खत्म कर सकते हैं।
चुनाव आयोग ने यह भी जानकारी दी कि SIR (Systematic Invalidation and Removal) नामक एक प्रणाली के माध्यम से डुप्लीकेट EPIC (Electoral Photo Identity Card) नंबरों को खत्म किया जाएगा, जिससे मतदाता सूची को और अधिक सटीक बनाया जा सकेगा।