बंगले में लगाया ताला…. राहुल अब मां सोनिया के साथ रहेंगे
दिल्ली। ब्यूरो भोपाल डॉट कॉम
तुगलक रोड लेन स्थित अपने सरकारी बंगले का ताला लगाकर राहुल गांधी ने चाबी लोकसभा सचिवालय को सौंप दी है। चाबी सौंपते हुए राहुल ने सचिवालय के अधिकारी से हाथ मिलाया। इस वक्त राहुल की मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका उनके साथ थी। अब राहुल सोनिया गांधी के सरकारी आवास 10 जनपथ में रहेंगे।
मौजूद मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा अमेठी से 2004 में सांसद चुने जाने के बाद 2005 में उन्हें यह बंगला मिला था। हिंदुस्तान की जनता ने 19 साल के लिए मुझे ये घर दिया। मैं जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैंने सच बोलने की कीमत चुकाई है, आगे भी हर कीमत चुकाने का तैयार हूं।
जो भाई कहा, सच कहा…
राहुल गांधी की बहन प्रियंका बाड्रा ने कहा कि मेरे भाई ने जो भी कहा, वह एकदम सच है। उन्होंने सरकार की सच्चाई बताई, इसलिए उनके साथ ये सब हो रहा है। लेकिन वे बहुत हिम्मत वाले हैं, डरते नहीं है। हम नहीं डरेंगे और अपना संघर्ष जारी रखेंगे।
घर खाली करने वजह
राहुल गांधी की संसद सदस्यता 24 मार्च को खत्म कर दी गई थी। वह केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य थे। लोकसभा की वेबसाइट से भी राहुल का नाम हटा दिया। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने 2013 के एक फैसले में कहा था कि अगर कोई भी सांसद या विधायक निचली अदालत में दोषी पाया गया तो वह संसद या विधानसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य होगा। इसी नियम के तहत राहुल की संसद सदस्यता रद्द हुई है। मानहानि मामले में सूरत की अदालत ने उन्हें दो साल की सजा सुनाई है, वह जमानत पर हैं।