फरवरी 9, 2023, गुरुवार आज की अहम खबरें
• राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु हरियाणा के गुरुग्राम स्थित ओम शांति रिट्रीट केंद्र का दौरा करेंगी। इस दौरान वे ‘मूल्य-आधारित समाज की नींव के रूप में महिलाएं’ विषयवस्तु पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी। इसके अलावा वे एक अखिल भारतीय जागरूकता अभियान- ‘परिवार को सशक्त बनाना’ भी शुरू करेंगी
• भारत की G20 की अध्यक्षता में, पर्यावरण और जलवायु स्थिरता कार्य समूह (ECSWG) की पहली तीन दिवसीय बैठक बेंगलुरु में होगी शुरू
• सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, भीम ऑडिटोरियम, 15 जनपथ, नई दिल्ली में सुबह 11:00 बजे नशामुक्त भारत अभियान का एक समारोह आयोजित करेगा, जिसमें नशा मुक्ति उपचार सुविधाएं (एटीएफ) राष्ट्र को समर्पित की जाएंगी
• केंद्रीय गृह मामलों और सहकारिता मंत्री अमित शाह समारोह में राष्ट्र को कुल 25 व्यसन उपचार सुविधाएं (एटीएफ) प्रदान करेंगे
• केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह मिशन अंत्योदय सर्वेक्षण, 2022-23 का उद्घाटन करेंगे और दोपहर 12 बजे हाउस नंबर 27, लोधी एस्टेट, नई दिल्ली में इसकी वेबसाइट और मोबाइल ऐप लॉन्च करेंगे
• इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी (एमईआईटीवाई), संचार और रेल मंत्री, अश्विनी वैष्णव नई दिल्ली में ‘डिजिटल भुगतान उत्सव’ एक व्यापक अभियान योजना का शुभारंभ करने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे, यह कार्यक्रम स्टीन ऑडिटोरियम, इंडिया हैबिटेट सेंटर, लोधी रोड, नई दिल्ली में शाम 4:30 बजे होगा
• केंद्रीय कोयला, खान और संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण द्वारा आयोजित 62वीं केंद्रीय भूवैज्ञानिक प्रोग्रामिंग बोर्ड बैठक को ए.पी. सिंदे संगोष्ठी हॉल, एनएएससी परिसर, आईसीएआर, पूसा, नई दिल्ली में संबोधित करेंगे
• पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हावड़ा में दुआरे सरकार कैंप पांचला का वर्चुअली उद्घाटन करेंगी
• भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा अगरतला में त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी करेंगे
• आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी विजयवाड़ा में ‘अडानी आर्थिक घोटाले’ पर एक गोलमेज बैठक आयोजित करेगी
• कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय वी. गंगापुरवाला की अगुवाई में बॉम्बे हाईकोर्ट की एक खंडपीठ वकीलों के एक संगठन की जनहित याचिका पर सुनवाई करेगी, इस याचिका में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है, याचिका में कहा गया है कि जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों के बयान सुप्रीम कोर्ट सहित संवैधानिक संस्थानों पर हमला करके संविधान में विश्वास की कमी दिखा रहे हैं
• जैसलमेर वायु सेना स्टेशन, राजस्थान में दक्षिण पश्चिमी वायु कमान का दो दिवसीय कमांडरों का सम्मेलन होगा शुरू
• लुधियाना डाक विभाग भारत नगर चौक के पास मुख्य डाकघर में सुकन्या समृद्धि खाता खोलने के लिए दो दिवसीय विशेष शिविर करेगा आयोजित
• सिप्पी सिद्धू हत्याकांड में कल्यानी को पेश होने के लिए चंडीगढ़ की सीबीआई अदालत करेगी समन, कल्याणी सिंह को सीबीआई ने आईपीसी की धारा 302 के तहत किया था गिरफ्तार
• पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन काशी की तीन दिवसीय निजी यात्रा पर रहेंगी
• चार दिवसीय भारत कला मेला नई दिल्ली में होगा शुरू
• विजयवाड़ा बुक फेस्टिवल का 33वां संस्करण गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज, विजयवाड़ा में होगा शुरू
• कोच्चि के रेना इवेंट सेंटर में तीन दिवसीय फूड-टेक केरल, एक खाद्य प्रसंस्करण और पैकेजिंग एक्सपो का 14वां संस्करण होगा शुरू
• भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच का पहला दिन आज, नागपुर में सुबह 9:30 बजे शुरू होगा खेल
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री… मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल में स्मार्ट सिटी पार्क में पौधारोपण करेंगे. उसके बाद सीएम शिवराज शाम 7.30 बजे निगम मंडल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के साथ चर्चा करेंगे.
छत्तीसगढ़ सीएम… सीएम भूपेश बघेल आज कवर्धा और दुर्ग ज़िले के दौरे पर रहेंगे. दोपहर 12 बजे रायपुर से रवाना होकर कवर्धा पहुंचेंगे. कवर्धा से रवाना होकर दोपहर 2:30 बजे दुर्ग ज़िले के फेकारी गांव आएंगे. सीएम बघेल आज दोनों ही जगहों पर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
मध्यप्रदेश की बड़ी खबरें
प्रदेश में राशन दुकानों के सेल्समैन की हड़ताल का आज तीसरा और अंतिम दिन है. एमपी की 26,457 दुकान बंद रहेंगी.,
प्रदेश में लैब टेक्नीशियन की हड़ताल स्थगित हो गई है. आज से काम पर वापस लौटेंगे लैब टेक्नीशियन. स्वास्थ्य सुविधाएं एक बार फिर से होंगी दुरुस्त.
विकास यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान ने बताया की विकास यात्राएं पूरे प्रदेश में जारी हैं और जनता के सेवा का बड़ा काम किया जा रहा है… अब तक 4088 विकास कार्यों का लोकार्पण और 3049 विकास कार्यो का भूमिपूजन किया जा चुका है…
छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरे
आज से रायपुर रेल मंडल में 8 घण्टे का ब्लॉक रहेगा. इससे कई ट्रेनें प्रभावित होगी. साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए की बसों की व्यवस्था की गई है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रायपुर मंडल ने लगभग 8 घण्टे का ब्लॉक लिया है. ब्लॉक होने की वजह से रायपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी.
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा 11 फरवरी को छत्तीसगढ़ दौरे पर होंगे. बस्तर में उनकी जनसभा भी होगी. बता दें कि भाजपा बस्तर में भाजपा इसलिए भी अधिक जोर लगा रही क्योंकि पिछले विधानसभा में भाजपा को बस्तर संभाग की सभी 12 सीटें गवानी पड़ी थी.
शिक्षक फेडरेशन की अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज चौथा दिन है.
मौसम
मध्यप्रदेश के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. मौसम विभाग की मानें तो मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड से फिलहाल राहत रहेगी. तापमान में बढ़ोत्तरी का दौर जारी रहेगा. वहीं छत्तीसगढ़ में अगले कुछ घंटों में तापमान में बढ़ोतरी की संभावना मौसम विभाग ने चताई है.
खबरें यह भी हैं..
हिलेरी क्लिंटन आज वाराणसी में तीन दिन के प्रवास में हिलेरी काशी की संस्कृति-परंपरा और सामाजिक संबंधों से रूबरू होंगी।
स्मृति की बेटी की नागौर के किले में होगी शादी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शानेल नागौर के किले में गुरुवार को कनाडा में रहने वाले वकील अर्जुन भल्ला के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी।
सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री मुरुगन आज से श्रीलंका के दौरे पर
हिमाचल में अडानी ग्रुप की कंपनी पर छापेमारी
खेल…. बॉर्डर-गावसकर टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज से
आज से भारतीय टीम का सामना बॉर्डर गावसकर ट्रोफी के लिए ऑस्ट्रेलिया से होगा।