79वां स्वतंत्रता दिवस: PM मोदी 12वीं बार लाल किले पर फहराएंगे तिरंगा, ‘नया भारत’ है इस साल की थीम

79वां स्वतंत्रता दिवस: PM मोदी 12वीं बार लाल किले पर फहराएंगे तिरंगा, ‘नया भारत’ है इस साल की थीम

नई दिल्ली.BDC News

15 अगस्त 2025 को भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार 12वीं बार दिल्ली के लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इस वर्ष की थीम ‘नया भारत’ रखी गई है। PM मोदी अपने संबोधन में भारत के भविष्य के दृष्टिकोण को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करेंगे और उनका पूरा संबोधन सेना के शौर्य और पराक्रम को समर्पित होगा।

समारोह की मुख्य बातें:

  • अग्निवीरों की भागीदारी: इस वर्ष पहली बार राष्ट्रगान बजाने वाले बैंड में 11 अग्निवीर भी शामिल होंगे।
  • गार्ड ऑफ ऑनर: गार्ड ऑफ ऑनर की कमान विंग कमांडर एएस सेखों संभालेंगे। इसमें थलसेना, नौसेना, वायुसेना और दिल्ली पुलिस के दस्ते शामिल होंगे।
  • 21 तोपों की सलामी: 1721 फील्ड बैटरी द्वारा स्वदेशी 105 मिमी लाइट फील्ड गन से 21 तोपों की सलामी दी जाएगी, जिसकी कमान मेजर पवन सिंह शेखावत संभालेंगे।
  • सुरक्षा और गार्ड: प्रधानमंत्री के ध्वजारोहण के समय 128 जवान राष्ट्रीय सलामी देंगे। विंग कमांडर तरुण डागर इस गार्ड की कमान संभालेंगे।
  • ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की थीम: समारोह के दौरान लाल किले की फूलों की सजावट और निमंत्रण पत्रों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का लोगो और चिनाब पुल का वॉटरमार्क होगा, जो ‘नए भारत’ के उदय को दर्शाते हैं।
  • रिहर्सल: स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले लाल किले पर फुल ड्रेस रिहर्सल की गई, जिसमें बच्चों ने ‘नया भारत’ थीम प्रस्तुत की और भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने फूलों की वर्षा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *