Upheaval in Chhindwara : कांग्रेस से भाजपा में आए महापौर अहाते का 18 दिन में ही यू टर्न, कहा- गलत किया

Upheaval in Chhindwara

छिंदवाड़ा. BDC NEWS
भाजपा में 18 दिन भी नहीं रह पाए छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहाते। लोकसभा चुनाव के मतदान के दिन कांग्रेस उम्मीदवार नकुलनाथ की जीत की अपील की। सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा- कांग्रेस के नकुलनाथ को वोट दीजिए। संभवत: मध्यप्रदेश में यह पहला मौका है, जब कांग्रेस से भाजपा में आए किसी नेता ने यू टर्न लिया हो।

क्या कहा वीडियो में अहाके ने

‘मैं बिना किसी डर और दबाव के एक महत्वपूर्ण बात रखने जा रहा हूं। भाजपा का नाम लिए बिना अहाके ने कहा कि कुछ दिन पूर्व मैंने किसी राजनीतिक दल को ज्वॉइन किया था। उस दिन से ही मेरे अंदर एक घुटन महसूस हो रही थी। मुझे लग रहा था कि विक्रम तुम गलत कर रहे हो। तुम उस इंसान के साथ गलत कर रहे हो, जिस इंसान ने छिंदवाड़ा का विकास किया है। लोगों के दु:ख दर्द में मदद की है। जो छिंदवाड़ा में शिक्षा, इलाज या विकास की बात हो हमेशा मदद करते आए हैं। अहाके ने कहा कि राजनीति करने के अवसर बहुत आएंगे। भविष्य में मेरे साथ क्या होगा मुझे उसका अंदाजा नहीं है, लेकिन आज मैं अपने नेता कमलनाथ और नकुलनाथ के साथ खड़ा नहीं हुआ तो अपने आप को माफ नहीं कर पाऊंगा। मैं अपील करता हूं नकुलनाथ जी को कांग्रेस के निशान पर बटन दबाकर विजयी बनाएं।’

कौन-कौन आए थे अहाके के साथ

बता दें, विक्रम अहाके ने भोपाल आकर बीजेपी मुख्यालय में एक अप्रैल को ही भाजपा की सदस्यता ली थी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अहाके का भाजपाइकरण किया था। अहाके के छिंदवाड़ा नगर निगम जल विभाग सभापति प्रमोद शर्मा, अनुसूचित जाति विभाग जिला अध्यक्ष सिद्धांत थनेसर, पूर्व एनएसयूआई जिला अध्यक्ष आशीष साहू, पूर्व एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष धीरज राऊत, पूर्व एनएसयूआई जिला कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य उपाध्याय, पूर्व एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष सुमित दुबे भी भाजपा में शामिल हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *