श्रद्धांजलि…. नहीं रहे समाजवाद के “नेताजी”
गुरूग्राम. भोपाल डॉट कॉम
नहीं समाजवाद के “नेताजी”। बात कर रहे है समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायक सिंह यादव की। सोमवार को उन्होंने गुरूग्राम के मेदांत अस्पताल में अंतिम सांस ली। सपा के ट्विटर हैंडर पर उनके निधन का समाचार सपा प्रमुख और उनके बेटे अखिलेश यादव ने दिया। सैफई में मंगलवार को मुलायम का अंतिम संस्कार किया जाएगा। मुलायम के निधन पर यूपी में 3 दिन का राजकीय शोक रहेगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा- जमीन से जुड़े थे मुलायम, लोगों की मुश्किलें सुनते थे। उन्होंने अपनी जिंदगी लोकनायक जयप्रकाश और डॉ. लोहिया के विचारों के लिए समर्पित कर दी। इमरजेंसी के दौरान वे लोकतंत्र के अहम सैनिक थे। रक्षा मंत्री के तौर पर उन्होंने सशक्त भारत के लिए काम किया।पीएम ने मुलायम सिंह के साथ कई तस्वीरे पोस्ट की है
राजनीति का यह धुरंधर अखाडे़ का पहलवान भी रहा। अखाड़े की तरह राजनीति में दांव पर दांव चले। उत्तरप्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे। सात बार सांसद और नौ बार विधायक रहे मुलायम सिंह ने बतौर रक्षामंत्री देश की सेवा की। मुलायम सिंह ने पांच दशक से अधिक समय तक राजनीति की।
मुलायम सिंह-एक नजर में
- 22 नवंबर 1939 को सैफई में जन्मे मुलायम सिंह यादव की पढ़ाई-लिखाई इटावा, फतेहाबाद और आगरा में हुई।
- मुलायम मैनपुरी के करहल में जैन इंटर कॉलेज में प्राध्यापक भी रहे।
- पांच भाई-बहनों में दूसरे नंबर के थे मुलायम सिंह, उन्होंने दो शादियां की थीं। पहली पत्नी मालती देवी का निधन मई 2003 में हो गया था। अखिलेश यादव मुलायम की पहली पत्नी के ही बेटे हैं।
राजनीति में मुलायम
- मुलायम सिंह 1967 में 28 साल की उम्र में जसवंतनगर से पहली बार विधायक बने।
- 5 दिसंबर 1989 को मुलायम पहली बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने।
- केंद्र में देवगौड़ा और गुजराल सरकार में रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी भी संभाली।
ब्रेकिंग- नहीं रहे नेताजी
- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर जताया शोक, कहा- सदन में हमेशा एक्टिव रहते थे।
- मुलायम सिंह यादव के निधन पर UP के डिप्टी सीएम केशव मौर्य और दयाशंकर सिंह ने दुख जताया है।
- सैफई में मंगलवार को होगा मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार, बस से ले जाया जाएगा पार्थिव शरीर।
- आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने मुलायम के निधन पर व्यक्त किया दुख, संजय ने कहा- ऐसा नेता मिलना मुश्किल है।
- मुलायम सिंह यादव के निधन पर लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने दुख जताया है।
- केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में मुलायम के परिजनों से करेंगे मुलाकात।