गुलाम नबी आजाद ने किससे कहा- अपना डीएनए चेक कराए
जम्मू कश्मीर। BDC NEWS
गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad ) के निशाने पर अब वह नेता हैं, जो कांग्रेस छोड़ने पर आजाद पर निशाना साध रहे हैं। बिना नाम लिए आजाद ने मोदी डीएनए चैक कराने की जयराम नरेश की बात पर बिना नाम लिए आजाद ने कहा-पहले वे डीएनए टेस्ट कराएं वे किस पार्टी में हैं और उनका डीएनए किस पार्टी में रहा। सोमवार को गुलाम नबी आजाद ने तमामा मीडिया चैनल के संवाददाताओं से बात की। मीडिया ने लगभग उन सारे सवाल पर आजाद की प्रतिक्रिया जानी जो कांग्रेस छोड़ने के बाद कांग्रेस नेता लगा रहे हैं।
पहला सवाल- कांग्रेस नेता कह रहे है आपका डीएनएन मोदी वाला हो गया है?
आजाद- जो नेता यह बात कह रहे हैं, उन्हें अपना डीएनए टेस्ट कराना चाहिए। मोदी तो बहाना हैं, मैं उन्हें खटकता था।
दूसरा सवाल- आपको कांग्रेस ने सब कुछ दिया, लेकिन राज्यसभा न भेजे जाने पर आपने यह कदम उठाया?
आजाद- मुझे घर छोड़ने पर मजबूर किया गया। मैंने अपना पूरा जीवन कांग्रेस की बेहतरी के लिख खफाया। लेकिन जब मुझे लगने लगा अब कोई सुनने वाला नहीं है तो मैंने खुद को अलग कर लिया।
सवाल तीन- आपका डीएनए मोदी वाला हो गया है, इसलिए कांग्रेस से दूर हुए?
आजाद- पहले यह कहने वाले अपना डीएनए चेक करवाए, वो किस पार्टी में उनका डीएनए क्या रहा। कांग्रेस बीमार है और अब उसके पास डॉक्टर नहीं कंपाउंडर है।
सवाल चौथा- आपकी सदन से विदाई के समय मोदी और आत्मीयता सपने देखी है, उसके क्या मायने निकाले जाएं?
आजाद – मोदीजी अपनी स्पीच खत्म करने के बाद भरे सदन में मुझ से गले मिले थे। सबने देखा था वे मिले हैं या मैं मिला हूं?
सवाल पांचवां- अब आपका आगे का कदम क्या है?
आजाद- मैं कश्मीर में अपनी नई पार्टी बनाकर काम करूंगा।