बड़ी ख़बरभोपाल

रामेश्वर का गुस्सा…. सुन ले.. औरंगजेब को महान बताने वाला.. वो लुटेरा था, तू बेवकूफ..

भोपाल.BDC News
महाराष्ट्र के समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी के औरंगजेब को महान बताने वाले बयान पर कट्‌टर हिन्दूवादी नेता मध्यप्रदेश के भाजपा विधायक रामश्वेर शर्मा की तीखी प्रतिक्रिया आई है। भोपाल में एक कार्यक्रम में शर्मा ने कहा- कहने वाला बेवकूफ है। लुटेरों को महान बताने वाला सुनने ले महान तो वह थे जो इन लुटेरे (मुगलों) के आगे झुके नहीं थे।

रामेश्वर ने सुनाई खरी-खरी-कहा बेवकूफ

औरंगजेब, बाबर, हुमायूं और अकबर सब लुटेरे थे इन्होंने भारत को लूटने का काम किया। महान तो छत्रपति शिवाजी थे, महान गुरु तेगबहादुर थे जिन्होंने शीश कटवा लिया, महान गुरु गोविंद सिंह थे जिनके दो बेटों को दीवारों में चुनवा दिया गया लेकिन इन्होंने इस्लाम कबूल नहीं किया। महान महाराणा प्रताप थे। यह सब महान थे हैं और रहेंगे। इन्हें सदैव पढ़ा जाता रहेगा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में एक बेवकूफ हमको पाठ पढ़ा रहा था कि औरंगजेब महान है। वह औरंगजेब महान कैसे हो सकता है जिसने गुरु तेग बहादुर का शीश कटवाया था जिनकी स्मृति में दिल्ली में शीशगंज गुरुद्वारा है। इसी औरंगजेब ने गुरु गोविंद सिंह के दो बेटों को दीवार में चुनवा दिया था। यह आक्रांत महान कैसे हो सकता है। लाखों हिंदुओं के जनेऊ तुड़वाने वाला यही लुटेरा औरंगजेब था यह महान कैसे हो सकता है। महान तो हमारे छत्रपति शिवाजी, महाराणा प्रताप, गुरु तेग बहादुर और गुरु गोविंद सिंह थे है और सदैव रहेंगे जिन्होंने धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया लेकिन इन लुटेरे मुगलों के आगे झुके नहीं।

सबसे पहले जानिए अबू आजमी ने क्या कहा था?

एसपी नेता अबू आसिम आजमी ने कहा था कि औरंगजेब क्रूर और असहिष्णु शासक नहीं थे बल्कि उन्होंने कई मंदिरें भी बनवाई थीं. औरंगजेब के बारे में गलत इतिहास दिखाया जा रहा है. औरंगजेब ने अगर मंदिर तोड़े तो की मस्जिदें भी तोड़ी थी, इसमें हिंदू-मुस्लिम करने की कोई जरूरत नहीं है.

डरे और पलटे अबू आजमी, जाने क्या कहा…

किसी महापुरुष के बारे में कुछ भी गलत नहीं कहा, बल्कि केवल कहा था कि औरंगजेब एक अच्छा शासक था, उसके समय में जीडीपी अच्छी थी. “मैंने आज तक विवादित बयान नहीं दिया. सांच को आंच क्या. मैंने हिंदी में शपथ ली थी, उसपर भी विवाद हुआ था कि मराठी में शपथ क्यों नहीं ली. मैं छत्रपति शिवाजी के अपमान के बारे में सोच भी नहीं सकता. छत्रपति शिवाजी और औरंगज़ेब की लड़ाई सत्ता, राजपाट की लड़ाई थी इसमें धर्म को लाने की क्या ज़रूरत है?”

विधानसभा से निलंबित हुए अबू

मुगल बादशाह औरंगजेब की प्रशंसा करने को लेकर उठे विवाद के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक अबू आजमी को बुधवार (5 मार्च, 2025) को महाराष्ट्र विधानसभा से निलंबित कर दिया गया। आजमी को चालू बजट सत्र के अंत तक निलंबित कर दिया गया है। सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन ने उन पर ‘देशद्रोही’ होने का आरोप लगाते हुए उनके निलंबन की मांग की थी।

भोपाल डॉट कॉम, ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *