बयानबाजी: नरोत्तम मिश्रा के कमलनाथ पर सियासी वार
भोपाल। 05 अक्टूबर 2021 नीतीश मिश्रा
हर रोज की तरह नरोत्तम मिश्रा मंगलवार को भी कांग्रेस, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर हमलावर रहे। उपचुनाव को लेकर कहा जीत भी भी गए तो सत्ता में तो नहीं आ रहे कमलनाथ। अरूण यादव के बहाने तंज भी कहा-कमलनाथ को समझ लेना चाहिए नकुल नाथ ही अकेले युवा नहीं है।
उपचुनाव में कांग्रेस के घोषणा पत्र पर तंज कसते हुए मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सभी सीटे जीत भी लेंगे तो भी सरकार में तो आ नहीं रहे। पहले का घोषणा पत्र पूरा किया नहीं, नया ले आए। सामूहिक घोषणा पत्र में भी देखा था जिसमे कांग्रेस में तमाम वादे किए थे
इस घोषणा पत्र में क्या करेंगे, कांग्रेस सारी सीट जीत जाएंगे तो क्या सरकार बन रही है क्या ? ये वादे पूरे कैसे करेंगे जो लोगो से वादे कर रहे है। उत्तर प्रदेश के घटनाक्रम को लेकर भी मिश्रा ने कमलनाथ पर निशाना साधा। मिश्रा ने कहा कि देश मे आग लगाने के वीडियो कमलनाथ के कई मिल जाएंगे आज उत्तर प्रदेश में भी यही किया जा रहा है
दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर
दिग्विजय सिंह और उनके चेले राहुल बाबा की नीति तुष्टिकरण की है। टुकड़े-टुकड़े गैंग की तरह यह कांग्रेस के भी टुकड़े करने में लगे है ,पूरा देश राष्ट्रवाद का पक्षधर है। महान भरत को बदनाम करने की कोशिश कांग्रेस के ये लोग करते है ,प्रियंका झड़ू लगा रही है पूरा परिवार झाड़ू लगा रहा है पश्चिम बंगाल हो महाराष्ट्र हो यब फिर कई और सभी जगह झड़ू लग रही है।
कमलनाथ को घेरा
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 40 साल का नौजवान कहता है 76 साल के चिरयौवन के धनी कमलनाथ से कहता है कि युवाओं को मौका दे
कमलनाथ को यह बात समझ नही आ रही। इस बात में अरुण यादव की पीड़ा है, युवा होने का मतलब केवल नकुल नाथ नही है जो कमलनाथ समझ रहे है।
कोरोना काबू में है
कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है बीते 24 घंटों में प्रदेश में केवल छह मरीज सामने आए है। सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने कहा की कोरोना पूरी तरह से काबू में होने के बाद भी सरकार हर रोज 10 हजार लोगो का कोरोना टेस्ट कर रही है।
बीडीसी न्यूज, भोपाल