सार… NDA की शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा मुख्यालय पहुंचे। बिहार की फतह पर अपनी खुशी का इजहार गमछा घुमा कर किया। विराेधियों पर प्रहार किया। बिहार के बहाने बंगाल को चुनौती दी, कहा- अब बंगाल की बारी, वहां भी होगा जंगल राज का खात्मा.
नई दिल्ली। BDC News
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। ‘जय छठी मैया’ के उद्घोष के साथ अपना भाषण शुरू करते हुए, पीएम मोदी ने राज्य के तेज विकास का आश्वासन दिया और बिहारी अंदाज़ में गमछा लहराकर अपनी खुशी व्यक्त की। उन्होंने अपने भाषण में ‘MY समीकरण’, ‘जंगलराज’ और ‘कट्टा सरकार’ जैसे मुद्दों पर विपक्ष को कटघरे में खड़ा किया।
पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें
‘छठी मैया’ का अपमान:
पीएम मोदी ने कांग्रेस और राजद (RJD) पर छठी मैया का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी दलों को बिहार की संस्कृति और परंपरा की कोई समझ नहीं है। उन्होंने कहा कि छठी मैया के ‘ड्रामा’ बताने और माफी न माँगने को बिहार की जनता कभी नहीं भूलेगी।
तुष्टीकरण का ‘MY फॉर्मूला’ फेल:
प्रधानमंत्री ने कहा कि महागठबंधन ने ‘तुष्टीकरण’ पर आधारित जो पुराना MY (मुस्लिम-यादव) फॉर्मूला बनाया था, उसे जनता ने खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि यह जीत एक सकारात्मक ‘MY फॉर्मूला’ (महिला और यूथ) की जीत है, जिसने ‘जंगलराज’ के सांप्रदायिक समीकरण को ध्वस्त कर दिया।
‘कट्टा सरकार’ पर वार:
मोदी ने दोहराया कि बिहार में अब कभी भी ‘कट्टा सरकार’ (जंगलराज) की वापसी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि राजद जब ‘जंगलराज’ की बात पर आपत्ति नहीं जताता था, तब कांग्रेस बेचैन हो जाती थी। उन्होंने बिहार की जनता के अटूट विश्वास का अभिनंदन किया।
विकास की गति होगी तेज़:
पीएम मोदी ने बिहार की जनता को भरोसा दिलाया कि आने वाले पाँच वर्षों में राज्य और तेज़ गति से आगे बढ़ेगा। उन्होंने बिहार में नए उद्योग लगाने, युवाओं के लिए राज्य में ही रोजगार सृजित करने और पर्यटन का विस्तार करने पर जोर दिया।
कांग्रेस बनी ‘MMC’:
एनडीए की जीत के बाद पीएम मोदी ने कांग्रेस को नया नाम देते हुए उसे ‘मुस्लिम-लीगी माओवादी कांग्रेस (MMC)’ बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का पूरा एजेंडा नकारात्मकता और तुष्टीकरण पर आधारित है, जिससे पार्टी के भीतर भी एक नया धड़ा असहज हो रहा है और आगे एक और बड़ा विभाजन होने की आशंका है।
‘परजीवी’ कांग्रेस से सहयोगी भी रहें सावधान:
पीएम ने कांग्रेस को एक ‘परजीवी’ बताते हुए कहा कि यह अपने सहयोगियों के वोट बैंक को निगलकर अपनी वापसी करना चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का राजनीतिक दृष्टिकोण सिर्फ आपत्तिजनक नारे लगाने, संसदीय कार्यवाही में बाधा डालने और संस्थाओं पर हमला करने तक सीमित है।
लोकतंत्र पर हमला करने वाली ताकतें हारीं:
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार ने फिर से साबित कर दिया कि झूठ हारता है और जनविश्वास जीतता है। उन्होंने कहा कि बिहार की धरती ने लोकतंत्र पर हमला करने वाली ताकतों को धूल चटाई है और जमानत पर चल रहे लोगों का जनता साथ नहीं देगी।
वंशवाद पर जनादेश:
उन्होंने इस जीत को वंशवाद की राजनीति के खिलाफ और विकासवाद की राजनीति को मिला जनादेश बताया। उन्होंने कहा कि यह जीत उन बहनों और बेटियों की है, जिन्होंने राजद के राज में ‘जंगलराज’ का आतंक झेला था।
वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण (SIR):
पीएम मोदी ने बिहार के चुनाव से एक नई बात सामने आने का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अब देश का मतदाता, खासकर युवा, वोटर लिस्ट के शुद्धिकरण (शुद्धिकरण, आईडेंटिफिकेशन, रजिस्ट्रेशन) को गंभीरता से लेता है और इसे समर्थन दिया है।
बंगाल तक संदेश:
दिल्ली से पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल में 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भी बड़ा संकेत दिया। उन्होंने कहा कि “गंगा जी बिहार से होकर ही बंगाल तक पहुँचती हैं।” बिहार की जीत ने बंगाल में भाजपा की जीत का मार्ग प्रशस्त किया है और वहाँ भी जंगलराज का अंत होगा।
- दिल्ली ब्यूरो