बड़ी ख़बरमध्य प्रदेश

क्षिप्रा नदी के घाटों की सफाई… स्वच्छता अभियान, नर्मदा पथ होगा सुविधाजनक: CM

उज्जैन. BDC NEWS

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में माँ क्षिप्रा के पवित्र रामघाट पर एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ में सक्रिय रूप से सहभागिता की। मुख्यमंत्री स्वयं क्षिप्रा नदी के घाटों पर उतरे और उन्होंने श्रमदान करते हुए घाटों की सफाई की। इस पवित्र कार्य के पश्चात उन्होंने क्षिप्रा नदी में स्नान भी किया और माँ क्षिप्रा की विधिवत पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ प्रदेश के प्राचीन और ऐतिहासिक जल स्रोतों को पुनर्जीवित करने का एक विशेष संकल्प है। इस अभियान के अंतर्गत नदियों को पुनः अपने प्राकृतिक प्रवाह में लाने के लिए भी व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने भोपाल के समीप स्थित बेतवा नदी के उद्गम स्थल को सफलतापूर्वक पुनर्जीवित किए जाने का उदाहरण देते हुए कहा कि इस अभियान की अद्वितीय विशेषता यह है कि इसके माध्यम से हमारी ऐतिहासिक, पुरानी बावड़ियों, कुओं, तालाबों और अन्य पारंपरिक जल स्रोतों को नया जीवन प्रदान किया जा रहा है।

सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदम

उज्जैन में माँ क्षिप्रा के निरंतर प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि सिलारखेड़ी सेवरखेड़ी जलाशय योजना और माँ क्षिप्रा की स्वच्छता को बनाए रखने के उद्देश्य से शुरू की गई खान डायवर्सन नदी परियोजना पर तेजी से कार्य चल रहा है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इन दोनों ही परियोजनाओं का लगभग 50% कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण हो चुका है और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि आने वाले दो वर्षों में माँ क्षिप्रा अपनी निर्मल धारा के साथ कल-कल करती हुई बहेंगी। उन्होंने इस संकल्प को दोहराया कि सरकार इस दिशा में पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ आगे बढ़ रही है।

पंचकोशी यात्रियों का स्वागत और सम्मान

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर सलामतपुर से उज्जैन आए पंचकोशी यात्रियों का स्वागत और सम्मान किया और उनकी पारंपरिक यात्रा का शुभारंभ कराया। उन्होंने नगर निगम के स्वच्छता मित्रों को भी उनके द्वारा शहर की स्वच्छता बनाए रखने में किए जा रहे महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया।

यह मौजूद रहे कार्यक्रम

कार्यक्रम में स्थानीय विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर निगम सभापतिकलावती यादव, नगर निगम महापौर मुकेश टटवाल, संजय अग्रवाल और अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इनके अतिरिक्त संभागायुक्त संजय गुप्ता, आईजी उमेश जोगा, कलेक्टर रोशन कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

भोपाल डॉट कॉम ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *