भोपाल. BDC NEWS
MP Free Laptop Scheme: मध्यप्रदेश सरकार (MP Government) मेधावी विद्यार्थियों को फ्री स्कूटी (Free Scooty) के बाद राज्य की प्रावीण्य सूची के बच्चों को लैपटॉप (Free Laptop Yojana MP) के लिए राशि देगी।21 फरवरी को लैपटॉप की राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बच्चों को बेहतर कॅरियर की बधाई देते हुए यह जानकारी दी है।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बताया गया है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शुक्रवार 21 फरवरी को प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के बैंक खाते में लैपटॉप की राशि अंतरित करेंगे. राज्य स्तरीय कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे भोपाल के आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी के स्वर्ण जयंती सभागार में होगा. स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे.
किसे मिलेगा लैपटॉप
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा वर्ष 2023-24 में कक्षा 12 में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक से उत्तीर्ण होने वाले 89 हजार 710 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सिंगल क्लिक से उनके बैंक खातों में 224 करोड़ रूपये की राशि भी अंतरित करेंगे.
भोपाल डॉट कॉम, ब्यूरो