बड़ी ख़बरभोपाल

MP NEWS : पुलिस शहर भर में घुमती रहीं, जिस बिल्डिंग में रहती थी, उसके बंद फ्लैट में मिला शव

हाइलाइट्स

  • किताब लेने निकली बच्ची, पड़ोस में मिली डेड बॉडी
  • बच्ची का शव मिलने के बाद हंगामा, थाने का घेराव
  • पानी की टंकी में मिला शव बच्ची का शव

भोपाल. BDC NEWS, ब्यूरो

सुरक्षित नहीं बेटियां….राजधानी भोपाल में तीन दिन से लापता बच्ची का शव एक बंद पड़े फ्लैट की पानी की टंकी में मिला है। पुलिस ने गुरूवार उसी बिल्डिंग से बच्ची का शव बरामद किया है, जिसमें वह रहती थी। पुलिस की एक दर्जन से अधिक टीमें बच्ची की तलाश में शहरभर में घूम रही थीं।

मामला भोपाल के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र का है। यहां मल्टी में रहने वाली बच्ची सृष्टी भालसे लापता हो गई थी। तीन दिन से पुलिस की टीमें बच्ची की तलाश कर रही थीं, लेकिन बच्ची का शव पुलिस का मिला। बच्ची का परिवार जिस वाजपेयी नगर की मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में रहता है, शव उसी बिल्डिंग के एक बंद फ्लैट की पानी की टंकी में मिला है। बच्ची की रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मामले में दो संदेहियों को हिरासत में लिया है। शव पीएम के लिए भेजा गया है। एसीपी नीतीश उपाध्याय कहा, पीएम रिपोर्ट आने के बाद साफ होगा की बच्ची के साथ रेप हुआ है या नहीं। संदेहियों से पूछताछ की जा रही है।

थाने का घेराव, चक्का जाम

बच्ची की शव मिलने की खबर मिलते ही स्थानीय लोग ने टीबी हॉस्पिटल रोड पर चक्का जाम किया और थाने के सामने नारेबाजी की। गुससाए लोग आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग कर रहे थे।

सियासी बयानबाजी शुरू

मध्य विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने भी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मसूद ने कहा कि सख्त कार्रवाई न होने पर सीएम हाउस का घेराव करेंगे। वहीं, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि ‘भाजपा ने मध्यप्रदेश को हमारी बेटियों के लिए नर्क से भी बदतर बना दिया है। कहीं हमारी बच्चियों के साथ घिनौने अपराध हो रहे हैं, तो कहीं दिनदहाड़े हत्याएँ। भोपाल की एक मासूम बेटी, जो तीन दिनों से ग़ायब थी, आज दुर्भाग्यवश पानी की टंकी में मृत मिली है। अगर प्रदेश की राजधानी ही सुरक्षित नहीं है, तो बाकी जगहों पर बेटियाँ कैसे निश्चिंत होकर बाहर निकल सकेंगी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *