MP News :आदिवासी परिवार के आठ लोगों की हत्या, मारने वाला भी फंदे पर झूला

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

MP News : दिल दहलाने वाली खबर मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से आई है। एक आदिवासी परिवार का मुखिया सामूहिक हत्या करने के बाद खुद फंदे पर झूल गया है। परिवार के आठ लोगों को कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतारा गया है। पुलिस गांव को सील कर दिया है, पूरा गांव घटना से स्तब्ध है।

मिली जानकारी के मुताबिक छिंदवाड़ा जिले के अंतिम छोर पर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के थाना माहुलझिर में ग्राम बोदलकछार हैद। यहां जघन्य हत्याकांड हुआ है। आदिवासी परिवार के एक युवक ने कुल्हाड़ी से अपने माता-पिता-पत्नी बच्चे और भाई समेत अपने परिवार के आठ लोगों को मौत के घाट उतारने के बाद खुद जान दे दी है। घटना मंगलवार देर रात दो-तीन बजे की बताई जा रही है। माहुलझिर पुलिस ने पूरे गांव को सील कर दिया है।

सबसे पहले पत्नी की जान ली
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने सबसे पहले पत्नी को मारा। उसके बाद 55 वर्षीय मां, 35 वर्षीय भाई, 30 वर्षीय भाभी, 16 वर्षीय बहन, 5 वर्षीय भतीजी, 4 एवं डेढ़ वर्षीय दो भतीजियों की कुल्हाड़ी मारकर जान ले ली। सामूहिक हत्या के कारण का कारण खुलासा नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त था। पुलिस का कहना है जांच के बाद कारण पूरी तरह से साफ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *