MP Congress’s question to Modi : पटवारी के पीएम से छह सवाल, जानिए कांग्रेस ने क्या पूछा
Published By: Ajay Tiwari
भोपाल. BDC NEWS; 24 April 2020
MP Congress’s question to Modi : मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बुधवार यानी 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड से पहले अपना विपक्षी धर्म निभाया। मीडिया के जरिये मोदी से छह सवाल पूछे। पटवारी ने पूछा – ‘क्या झूठ बोलो, जोर से बोलो, बार-बार बोलो की गारंटी ही सबसे सफल मोदी गारंटी है? पटवारी यहीं नहीं रूके, जनसभाओं के मोदी की भाषा पर भी तंज कसा। पटवारी ने कहा कि मंगलसूत्र, मांस, मटन, मछली, माओवादी सोच, मुसलमान, घुसपैठिया, ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले यह 10 साल के प्रधानमंत्री की भाषा है। मीडिया से चर्चा के दौरान राज्य सभा सदस्य विवेक तंखा एवं मीडिया अध्यक्ष मुकेश नायक ने मौजूद थे।
17 सरकारें गिराई मोदीजी ने
पटवारी ने कहा कि देश में कथित अमृतकाल चल रहा है एवम इसमें संविधान, बाबासाहब अंबेडकर के विचार, वोट का अधिकार एवं मीडिया की आजादी बचाने की लड़ाई चल रही है। मोदीजी के शासनकाल में 17 सरकारें गिराई गई, 500 से ज्यादा विधायक एवं कई सांसद इधर-उधर हुए। जैसे शराब माफिया,भू माफिया, शिक्षा माफिया होते हैं वैसे ही भाजपा अब सरकार माफिया बन गई है।
बहना को बताएं 3000 कब मिलेंगे
पटवारी ने कहा कि भाजपा कहती है कि वे भगवान के अवतार हैं, अवतार यह बताएं कि मध्य प्रदेश की 1.29 करोड़ लाडली बहनों के खाते में 1250 रुपए ट्रांसफर किए जा रहे थे और चुनाव के बाद ₹3000 प्रतिमाह की मोदी की गारंटी के लिए क्या किया जा रहा है? सरकार यह पैसा कब से देना शुरू करेगी? भाजपा सरकार ने मोदी की गारंटी के तहत कहा था कि लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की हितग्राही महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगा। इन्हें यह लाभ कब मिलेगा?
देखिए मोदी पर कांग्रेस के सियासी बोल
पटवारी ने किए खुलासे
पटवारी ने पूछा कि इलेक्टोरल बॉन्ड में चौंकाने वाले खुलासे हुए परंतु भाजपा ने इसे घोटाला क्यों नही माना? 30 से ज्यादा कंपनियां ऐसी हैं, जिन्होंने छापेमारी के ठीक बाद भाजपा को मोटा चुनावी चंदा दिया। कई और कंपनियों ने अपने नेट प्रॉफिट की तुलना में कई गुना ज्यादा चुनावी चंदा दिया। शराब कंपनियों ने पांच साल में 34.54 करोड़ रुपए चंदा दिया। कोलकाता की केसल लिकर ने 7.5 करोड़, भोपाल के सोम ग्रुप ने 3 करोड़, छत्तीसगढ़ डिस्टलरीज ने 3 करोड़, मध्य प्रदेश से जुड़ी एवरेस्ट ब्रेवरीज ने 1.99 करोड़ और एसो अल्कोहल ने 2 करोड़ दिए। इनमे से कुछ के मालिकों की चंदा देने के बाद जमानत हुई।
भाजपा नेताओं के मामले वापस क्यों
पटवारी ने पूछा जांच एजेंसियों ने भाजपा के अधिकारियों/नेताओं के कार्यालयों/परिसरों पर छापे के बाद उनके खिलाफ 265 मामले दर्ज किए थे, लेकिन मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार ने उनमें से 60 मामले वापस लेने का फैसला किया। इसका सीधा मतलब है कि यह भ्रष्टाचार सरकार के संरक्षण में हो रहा था! प्रधानमंत्री जी यह बताएं कि भ्रष्ट और दागी अफसर पर मुकदमा चलाने की मंजूरी कब दी जाएगी?
परीक्षा माफिया से मुक्ति कब
पटवारी ने पूछा कि मध्य प्रदेश में भर्ती परीक्षाओं में सरकारी माफिया से कब मुक्ति मिलेगी? अभी 2 महीने पहले ही इंदौर में बड़ी संख्या में छात्रों ने हाथों में बैनर, पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन की रैली निकाली और बाद में कलेक्टर कार्यालय जाकर पटवारी भर्ती परीक्षा को निरस्त करने की मांग का ज्ञापन भी सौंपा। व्यापम से शुरू हुआ भर्ती घोटाला का सिलसिला प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को याद आ गया! प्रधानमंत्री जी यह बताएं कि मध्य प्रदेश में कुल कितनी भर्ती परीक्षाएं हुई जिनके पेपर लीक नही हुए? क्या इनमें से एक भी ऐसी थी जिन्हें वह निर्विवाद कह सकते हैं?
पीएम की भाषा पर बोले पटवारी
पटवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अच्छे दिन, विकसित भारत, विकास से नाता जैसी बातें कही थी परंतु अब मंगलसूत्र, मांस, मटन, मछली, माओवादी सोच, मुसलमान, घुसपैठिया, ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले, यह 10 साल के प्रधानमंत्री की भाषा है यह दुखद है। मध्य प्रदेश की जनता के इन सवालों पर जवाब क्यों नही देते प्रधानमंत्री?