एमपी बोर्ड 10वीं हिंदी का पेपर लीक, सचिव का आया बयान
भोपाल. भोपाल डॉट कॉम
एमपी बोर्ड की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गई है, हाई स्कूल का पहला पेपर हिंदी का पर था। पेपर शुरू होने के कुछ घंटे पहले ही हिंदी का पेपर आउट होने की बखर आई। कहा गया कि WhatsApp, टेलीग्राम पर 10वीं की पेपर आउट हुआ है। बोर्ड ने साफ किया है कि पेपर पिछले साल का है और आउट नहीं हुआ है। एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा सुबह की पाली में 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच आयोजित की गई.
माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव केडी श्रीवास्तव ने पेपर लीक को फर्जी बताया है। बताया जा रहा है कि हिंदी का जो पेपर लीक हुआ है वह आज लिए गए हिंदी के पेपर से बिलकुल अलग है. प्रश्नों के साथ पेपर को कोड भी एकदम अलग हैं. बोर्ड परीक्षा में पेपर रोकने के लिए पेपरों को परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने से पहले थानों में पहुंचना होता है. क्यूश्चन पेपर सीलबंद लिफाफों में होते हैं, जिन्हें परीक्षा हॉल में ही खोला जाता है.
बता दें कि इससे पहले भी एमपी बोर्ड की परीक्षाओं के पेपर लीक होते रहे हैं, जिसे देखते हुए बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने परीक्षा स्थलों पर कड़े इंतजाम किए है। बोर्ड ने परीक्षा के लिए प्रदेशभर में कुल 3,868 परीक्षा केंद्र बनाए हैं, जिसमें 302 को संवेदनशील और 309 परीक्षा केंद्रों पर अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है. अकेले भोपाल में कुल 16 सेंटर्स को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है. इस साल एमपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा में 9 लाख 92 हजार 101 छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं।
- पंकज अग्निहोत्री