बड़ी ख़बर

Morning Update BDC NEWS 06@

नमस्कार..

Vice President Election
देश के नए उपराष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ और विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के बीच है। आंकड़ों के नज​रिये से धनखड़ की जीत तय है। अल्वा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता हैं और धनखड़ जाट समुदाय क हैं र्आर बंगाल संवैधानिक सुप्रीमों रहे हैं।

Passengers Please Attention
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने 68 ट्रेनों को कैंसिल किया है। छह से 16 अगस्त तक अलग-अलग दिनों में यह ट्रेनों प्रभावित रहेगी। रद्द ट्रेनों में सुपरफास्ट, एक्सप्रेस और मेमू-पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे द्वारा नागपुर रेल मंडल के कन्हान रेलवे स्टेशन के यार्ड आधुनिकीकरण और रीटा स्टील साइडिंग को जोड़ने नॉन इंटरलॉकिंग और ऑटो सिग्नलिंग का काम किया जाएगा। ट्रेनों के कैसिंल होने से छत्तीसगढ़ के यात्रियों की दिक्कत बढ़ गई है।

Became a mother in the forest
दक्षिणी राज्य केरल के कई इलाके भारी बारिश के चलते हालात खराब हैं। बारिश के कारण जंगल में फंसी तीन गर्भवती महिलाओं को रेस्क्यू किया गया है। फॉरेस्ट डिपार्टमेंट और पुलिस की मदद से उनका रेस्क्यू किय गया है। इन में ऐ एक महिला ने जंगल में ही बच्ची को जन्म दिया। मां और बेटी दोनों ही सुरक्षित हैं। दो अन्य गृर्भवती महिलाओं को चालकुडी तालुक अस्पताल भेजा गया है।

No special powers in criminal cases
राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने कहा है कि आपराधिक मामलों में सांसदों के विशेषाधिकार नहीं होते हैं। शुक्रवार को राज्यसभा में उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से सांसदों के विशेषाधिकार को लेकर असमंजस बना हुआ है। उन्होंने कहा कि यह गलत धारणा बन रही है कि जांच एजेंसी संसद के सत्र के दौरान सांसदों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकती है।

RSS chief Bhagwat in Bhopal
RSS प्रमुख मोहन भागवत चार दिनों से भोपाल में हैं। शुक्रवार को वे होशंगाबाद रोड स्थित बंसल कॉलेज में विश्व संघ शिक्षा वर्ग में शामिल हुए। इससे पहले उन्होंने आरजीपीवी में विश्व हिन्दू परिषद के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ विचार मंथन किया। विश्व संघ शिक्षा वर्ग का समापन समारोह पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में होगा। इस कार्यक्रम में संघ प्रमुख शाम 5 बजे शामिल होंगे। इस वर्ग का उद्घाटन संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *