बड़ी ख़बरमध्य प्रदेश

फर्टिलाइजर बनाने के नाम पर ली फैक्टरी बनाने लगे एमडी ड्रग्स, 1800 करोड से अधिक का माल मिला

हाइलाइट़स

  • भोपाल में एमडी ड्रग्स बनाने वाली फैक्टरी का खुलासा
  • गुजरात एटीएस और दिल्ली की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने की कार्रवाई
  • भोपाल पुलिस को दूर रखा कार्रवाई से, एमपीएकेवीएन पर भी सवाल

भोपाल. BDC NEWS ब्यूरो

राजधानी भोपाल में एमडी ड्रग्स बनाने वाली फैक्टरी का खुलासा हुआ था। गुजरात एटीएस और दिल्ली की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने रविवार को संयुक्त रूप से कार्रवाई कर फैक्टरी में ड्रग्स बनाने का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई से भोपाल पुलिस को दूर रखा गया।

मामला भोपाल के कटारा हिल्स थाना क्षेत्र के बगरोदा औद्योगिक क्षेत्र का है। यहां एमएस वास्तुकार के नाम से फर्नीचर बनाने के लिए प्लॉट लेकर फैक्टरी बनाई गई। जिसे किराए पर देकर ड्रग्स का कारोबार किया जा रहा था। जानकारी के मुताबिक फैक्टरी संचालक ने फर्टिलाइजर बनाने के लिए छह माह पहले फैक्टरी किराये पर दी, लेकिन यहां एमडी ड्रग्स बनाई जा रही थी।

एमपीएकेवीएन पर सवाल
मामले में मध्यप्रदेश औद्योगिक केंद्र विकास निगम (एमपीएकेवीएन) पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि फैक्टरी छह माह से किराए पर चल रही है और मादक पदार्थ बनाया जा रहा, लेकिन विभाग को पता ही नहीं था। बताया जा रहा है कि जयदीप सिंह इसके प्रोपराइटर है, उनका कहना है कि उन्होंने यह फैक्ट्री तीन साल पहले एसके सिंह नामक व्यक्ति को बेच दी थी। इसके बाद उनका कोई लेना देना नहीं हैञ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *