धर्मबड़ी ख़बर

Maha Kumbh: जानिए, क्या हैं, जाम के हालात, 26 फरवरी को पूरा होगा कुंभ

प्रयागराज. अजय तिवारी BDC NEWS

महाकुंभ में शनिवार और रविवार की तुलना में बुधवार को भीड़ कम है। प्रयागराज शहर में प्रवेश के लिए बनाए गए 7 प्रवेश की जगहों पर जाम नहीं है। सुबह 8 बजे तक 30.94 लाख श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। महाकुंभ खत्म होने में अब सिर्फ 7 दिन बचे हैं। 38 दिनों में कुल 55.56 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई।

महाकुंभ मेला मार्च तक बढ़ाए जाने की खबरों पर प्रयागराज के डीएम रविंद्र मंदार ने विराम लगा दिया है। डीएम ने कहा- महाकुंभ मेले का जो शेड्यूल होता है, वह मुहूर्त के हिसाब से जारी होता है और पहले से तय होता है। 26 फरवरी को ही कुंभ का विश्राम होगा। बता दे, मंगलवार रात शहर से लेकर हाईवे तक भीषण जाम लगा हुआ था। शहर की गलियां श्रद्धालुओं से भरी रहीं, लेकिन अब राहत है।

  • पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की पत्नी ने संगम में स्नान किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज कुंभ स्नान करेंगी।

महाकुंभ DIG वैभव कृष्ण

मंगलवार को भी भीड़ ज्यादा रही। पुलिस ने भीड़ को अच्छे से मैनेज किया। कहीं कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा। ट्रैफिक की स्थिति भी अच्छी रही। हमारी सभी पार्किंग एक्टिवेट हैं। आगे के स्नान को देखते हुए नई पार्किंग चिह्नित की जा रही हैं। उन्हें भी जल्द ही एक्टिवेट किया जाएगा। हम पूरा प्रयास कर रहे हैं कि किसी भी श्रद्धालु को कोई दिक्कत न हो।

भोपाल डॉट कॉम, ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *