मध्य प्रदेश समाचार : श्योपुर में अजीब विवाह, भोपाल गैंगरेप अपडेट
श्योपुर: सरकारी विवाह सम्मेलन में उस समय अजीब स्थिति बन गई जब मुस्लिम शिक्षक वेदी पर व्यवस्था के लिए बैठे रहे, लेकिन उन्होंने मंत्र नहीं पढ़े। बताया जा रहा है कि शादी गायत्री परिवार के सदस्यों ने कराई। कुछ जोड़ों के बिना फेरे लिए लौटने की भी खबरें हैं, जिसकी पुष्टि अभी बाकी है।
आगर मालवा: मौसम की मार से मंडी के व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है। बेमौसम बारिश के कारण मंडी में खुले में रखा हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया है, जिससे व्यापारियों को भारी क्षति हुई है।
भोपाल: कॉलेज छात्राओं से गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग के सनसनीखेज मामले में गिरफ्तार आरोपी फरहान के पिता ने चुप्पी तोड़ते हुए अपने बेटे के घिनौने कृत्य पर शर्म और गुस्सा जताया है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि उनका बेटा ऐसा काम कर सकता है।
मौसम: मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिला है। जबलपुर, उज्जैन, नर्मदापुरम, रीवा और शहडोल संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई, जबकि भोपाल संभाग में बूंदाबांदी दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में आंधी और बारिश की संभावना जताई है।
अमूल दूध के दाम बढ़े: मध्य प्रदेश में आज से अमूल दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। यह वृद्धि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर-जबलपुर समेत पूरे प्रदेश में लागू होगी।
भोपाल डॉट कॉम,ब्यूरो